Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

0 137

घोषित परिणामों में महाविद्यालय के बीएड कोर्स की छात्राओं गरिमा चंद्रा को प्रथम, नम्रता चंद्राकर को द्वितीय तथा तृष्णा नायर को मिला तृतीय स्थान

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीएड प्रथम तथा चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आयोजित भाषण प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए जिसमें बीएड कोर्स के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा गरिमा चंद्रा को पहला, प्रथम सेमेस्टर की नम्रता चतुर्वेदी को दूसरा स्थान मिला वहीं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा तृष्णा नायर तीसरे स्थान पर रही।

इससे पूर्व राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि अपना अस्तित्व पहचानें और उसे कतई नकारें ना बल्कि पोषित करें। उन्होंने बालिका पोषण पर विशेष ध्यान देने कहा।

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोहना सुशांत पंडित ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बालिका शिक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

भाषण प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों में बीएड छात्राओं पूर्णिमा पैकरा, ज्योति शर्मा, दीपाली ध्रुव, कुमुदनी यादव, संध्या, अनुपमा शुक्ला, सुनीता मानिकपुरी, ऐश्वर्या आदि का भी उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापिकाओं हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, काकोली सिंघा, देवयानी, श्वेता पुरी का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.