Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

0 226

“देश के गौरव भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम” विषय पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड कोर्स की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक की भागीदारी

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 15 अक्टूबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के बीएड कोर्स की छात्राओं के लिए “देश के गौरव भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वर्चुअल रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का सम्पूर्ण व्यक्तित्व प्रेरणादायी रहा। उन्हें अपने काम के लिए मिसाइल मैन और कार्यालय में अपने कार्यकाल के लिए “पीपल्स प्रेसीडेंट” के रूप में जाना जाता है। डॉ कलाम छात्रों को उनके व्यावहारिक व्याख्यान के लिए जाने जाते थे और सदा उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते थे। डॉ संध्या मदन मोहन ने बी एड प्रशिक्षुओं को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर एक आदर्श शिक्षक बनने प्रेरित किया।

शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बीएड कोर्स की भावी शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा की भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा कहा गया यह कथन कि “अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद करते हैं, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा”, प्रत्येक शिक्षक के लिए अपने जीवन में आत्मसात करने योग्य हैl

आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएड थर्ड सेमेस्टर की छात्रा देवश्री कोमिला ने प्राप्त किया वहीं लवलीन मानिकपुरी तथा बीलचन बाकला ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता की अन्य बीएड की प्रतिभागियों छात्राओं में प्रशीता, लोकिता, सिमरन कौर, मानसी, गिरिजा, बिन्दु, रुक्मणी, मनीषा, लीना, तिलोका, यामिनी, ईश्वरी, नीरा, कमलेश्वरी आदि की एंट्रीस भी सराहनीय रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन, शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित का निर्देशन तथा विभाग की अन्य सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, प्रीति बिझेकर, काकोली सिंघा का सहयोग रहा।

गौरतलब है कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्तित्व द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिशों को रेखांकित करने 15 अक्टूबर, 2010 को संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) ने उनके 79वें जन्मदिवस पर विश्व छात्र दिवस या विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था। जिसके बाद हर साल उनकी जयंती को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.