Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर के घोषित नतीजों में भी पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

0 677

पीजीकॉन की छात्राओं ने वैश्विक महामारी के कोविड काल में पूरे वर्ष अथक परिश्रम कर यह उल्लेखनीय एकडेमिक उपलब्धि हासिल की

पीजीकॉन की इन प्रतिभावान छात्राओं ने पूरे कोविड काल के दौरान जेएलएन हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएसपी हॉस्पीटल, सेक्टर 9) के कोविड मरीजों की समर्पित भाव से सेवा कर दिया अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय, महत्वपूर्ण अनुभव भी किया हासिल

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा जेएलएन हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, बीएसपी सेक्टर 9 हॉस्पीटल के सहयोग से हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर 2021 के घोषित नतीजों में भी उल्लेखनीय सफलता दर्ज कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (पीजीकॉन), भिलाई की छात्राओं गुंजन देवांगन (80.16%) ने प्रथम, जिशी एलीना (79.01%) ने द्वितीय, जी राजश्री (77.8%) तथा जया साहू (77.8%) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्लोरी सूसन (77.1 %), नेहा देशमुख (76.6%), अर्चना पांडे (76.3%), काजल देवांगन (76.1%), आकांक्षा वर्मा (75.5%), ईशा तथा रीतिका झा (75.1%) तथा हनेश्वरी (75%) पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ऐसी छात्राएँ रहीं जिन्होंने 75 या उससेअधिक प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज की टॉपर्स लिस्ट के टॉप-10 स्थानों में अपने प्रदर्शन से जगह बनाने में कामयाब रहीं। इससे पहले आयुष विश्वविद्यालय द्वारा विगत दिनों घोषित बीएससी फाइनल ईयर के परिणामों में भी कॉलेज की स्टूडेंट्स ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की थी।

पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो डॉ अभिलेखा बिस्वाल ने बताया की पीजीकॉन की छात्राओं ने वैश्विक महामारी के कोविड काल में पूरे वर्ष अथक परिश्रम कर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस एकडेमिक उपलब्धि के अतिरिक्त पीजीकॉन की छात्राओं ने पूरे कोविड काल के दौरान जेएलएन हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएसपी हॉस्पीटल, सेक्टर 9) के कोविड मरीजों की समर्पित भाव से सेवा कर अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय भी दिया है और एक महत्वपूर्ण अनुभव हासिल किया है जो की भविष्य में उनके करिअर में अत्यंत उपयोगी साबित होगा।

भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी तथा पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमेन विजय कुमार गुप्ता, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीज, सेक्रेटरी, पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो डॉ अभिलेखा बिस्वाल, वाइस-प्रिन्सिपल प्रो डॉ श्रीलता पिल्ले तथा समस्त फैकल्टी मेम्बर्स ने कॉलेज की छात्राओं की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

पीजीकॉन में वर्तमान में रोजगारोन्मुखी बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा जीएनएम कोर्सेस का हो रहा सफलतापूर्वक संचालन

वर्ष 1986 में स्थापित तथा सफलतापूर्वक संचालित पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग न सिर्फ ट्विनसिटी भिलाई-दुर्ग बल्कि राज्य तथा देश के सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में अग्रणी स्थान पर है। वर्तमान में कॉलेज स्तर पर रोजगारोन्मुखी बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा जीएनएम कोर्सेस का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

पीजीकॉन में उपलब्ध है अनुभवी प्रोफेसर्स का मार्गदर्शन और बेहतरीन सुविधाएँ

पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्टूडेंट्स के शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए अनुभवी प्रोफेसर्स का मार्गदर्शन, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस लैब्स, उत्तम एकडेमिक एनवायरनमेंट, बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, छात्राओं की लिए सुरक्षित वातावरण, इन-कैम्पस हॉस्टल तथा हाइजेनिक मेस सुविधा उपलब्ध है। पीजीकॉन के नर्सिंग के स्टूडेंट्स को 1000 बेड वाले जेएलएन हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर बीएसपी सेक्टर 9 हॉस्पीटल में इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त होता है जिसके माध्यम से ये बेहतरीन कार्यानुभव हासिल करते हैं।

पीजीकॉन के नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टेट, नेशनल तथा इंटर-नेशनल लेवल पर नामी हेल्थ-केयर इंस्टिट्यूट्रस में हुआ है जॉब प्लेसमेंट

यदि जॉब प्लेसमेंट के लिहाज से देखा जाये तो विगत वर्षों में रोजगारमुखी बीएससी नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग कोर्स का शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर यहाँ के नर्सिंग स्टूडेंट इन-कैम्पस तथा आउट-कैम्पस प्लैसमेंट्स के माध्यम से चयनित होकर स्टेट-लेवल पर एम्स-रायपुर, जेएलएन हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, बीएसपी सेक्टर 9 हॉस्पीटल-भिलाई, मेकाहारा-रायपुर सहित विभिन्न शासकीय अस्पतालों वहीं नेशनल-लेवल पर मेदांता-गुड़गाँव, फोर्टिस व एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल-नई दिल्ली, बिरला हॉस्पीटल-कोलकाता, कोकिलबेन धीरुभाई अंबानी तथा बॉम्बे हॉस्पीटल-मुंबई, हैदराबाद स्थित अपोलो तथा मैक्स हॉस्पिटल्स, केआईआईएमएस-केरल, सेंट जोंस हॉस्पीटल बैंगलुरु सहित बीएमआरसी-भोपाल तथा भारत के विभिन्न राज्यों में संचालित रेल्वे हॉस्पिटल्स, ईएसआईसी हॉस्पिटल्स आदि में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इंटरनेशनल-लेवल पर भी यहाँ की छात्राएँ सिंगापुर, इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, कनाडा तथा यूएई जैसे देशों के नामी हॉस्पिटल्स में जॉब हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.