Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड कोर्स की छात्राओं ने सेकंड सेमेस्टर के घोषित नतीजों में भी हासिल की बेहतरीन उपलब्धि

0 346

कॉलेज की 15 छात्राओं ने 75% से अधिक, 55 छात्राओं ने 70% से अधिक और 29 छात्राओं ने 60% से अधिक अंक हासिल कर बीएड सेकंड सेमेस्टर के घोषित यूनिवर्सिटी रिजल्ट्स में लहराया सफलता का परचम

कॉलेज की बीएड सेकंड सेमेस्टर की सभी छात्राएँ हुईं फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा हाल ही में घोषित बीएड सेकंड सेमेस्टर के परिणामों में भी भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के बाद घोषित हुए सेकंड सेमेस्टर के नतीजों में भी छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता दर्ज की।

भिलाई महिला महाविद्यालय में संचालित द्वि-वर्षीय बीएड कोर्स के सेकंड सेमेस्टर में भावना पटेल (79.30%) प्रथम, मेघा (78.40%) द्वितीय और रेणुका साहू (78%) ने महाविद्यालयीन स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बीएड द्वितीय सेमेस्टर की इस परीक्षा में बैठीं महाविद्यालय की शत-प्रतिशत छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि महाविद्यालय की बीएड कोर्स की छात्राएँ विगत एक दशक से अधिक समय से कॉलेज में संचालित इस कोर्स में विश्वविद्यालयीन मेरिट सूची में भी अपने उत्कृष्ट एकडेमिक प्रदर्शन के आधार पर स्थान प्राप्त करती रही हैं।

भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता, भिलाई महिला महाविद्यालय के शासी निकाय के चेयरमेन अरविन्द जैन, भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन, एडमिनिस्ट्रेटर आरके शर्मा तथा महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं की इस उत्कृष्ट एकडेमिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, काकोली सिंघा आदि ने भी सफल छात्राओं को बधाई देते हुए निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.