Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में विश्व शांति दिवस के अवसर पर हुआ स्टोरी टेलिंग काम्पिटिशन का आयोजन

0 267
  • बीएड कोर्स की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, कहानी सुनाते हुए अपने विडियो भेजकर प्रतियोगिता में दी अपनी भागीदारी
  • शुभ्रा श्रीवास्तव रहीं प्रतियोगिता की विजेता, सिमरन कौर ने दूसरा तथा पूजा कुमारी ने पाया तीसरा स्थान

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को “विश्व शांति दिवस” के अवसर पर बीएड कोर्स की छात्राओं के लिए स्टोरी टेलिंग काम्पिटिशन का वर्चुअल आयोजन किया गया।

आयोजन अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा की विश्व के सभी देशों के बीच एकता, स्वतंत्रता, शांति और प्रेम का एक आदर्श एवं शांतिपूर्ण विचारों को स्थापित करने के उद्देश्य से विश्व शांति दिवस मनाया जाता है। आज का दिन सभी को मिलकर “वसुधैव कुटुम्बकम्” के ध्येय को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का है। उन्होंने बीएड की छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने प्रोत्साहित करते हुए अपनी शुभकामनाएँ दीं । कार्यक्रम की संयोजक और महाविद्यालय की शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने कहा की सत्य, अहिंसा और विश्व बंधुता सदैव से भारतीय संस्कृति का आधार रहा है। शांति शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही भावी शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

आयोजित प्रतियोगिता में बीएड की छात्राओं अपने स्टोरी टेलिंग विडिओ भेजकर प्रतियोगिता में शिरकत की। इस स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएड थर्ड सेमेस्टर की छात्रा शुभ्रा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया वहीं बीएड थर्ड सेमेस्टर की ही छात्राएँ सिमरन कौर तथा पूजा कुमारी क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा प्रतिभागी छात्राओं बिन्दू पटेल, स्मिता ठाकुर, नेहा पाल, खुशबू मिश्रा, लोकिता देवांगन, गरिमा गौरकर, भोज सिन्हा, यामिनी सोनवानी, निशा डांगी, अनुराधा ताम्रकार के भी स्टोरी टेलिंग वीडियोज़ सराहनीय रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती भावना, प्रीति बिझेकर द्वारा किया गया टेक्निकल सपोर्ट श्रीमती काकोली सिंघा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, आशा आर्या का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.