Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0 335

महाविद्यालय की बीएड कोर्स की छात्राओं ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक लिया भाग

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में “आपके जीवन की आदर्श महिला कौन ?” शीर्षक के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की बीएड कोर्स की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संबंधित विषय पर प्रभावी तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किए।

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि माँ, बेटी, बहू, पत्नी के अलावा भी महिलाओं का अपना एक अस्तित्व होता है और प्रत्येक महिला एक शक्ति की मिसाल होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला का यह अधिकार है कि वह पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर अपना जीवन जिए। महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें स्वयं से प्रेम करने और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस जीवन को लाने वाली महिला ही है। हर महिला विशेष होती है चाहे वह घर पर हो या अपनी प्रोफेशनल लाइफ में। इस अवसर पर विभाग की अन्य सभी शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रतिभागियों ने अपने आदर्श के रूप में अपनी माता, शिक्षक, श्रेष्ठ व महान नारियों, ओजस्वी प्रतिभा की धनी राजनेत्रियों, अपनी शारीरिक विषमताओं के बावजूद एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा सिन्हा व अभिनेत्री-नर्तकी सुधा चंद्रन आदि के संबंध में अपने प्रभावी विचार रखे। प्रतियोगिता के विजेताओं में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर स्तर पर शुभ्रा श्रीवास्तव, रुबीना परवीन तथा खुशबू मिश्रा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय सेमेस्टर स्तर पर तृप्ति नायर ने प्रथम , तृष्णा नायर एवं ज्योति शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा पूर्णिमा पैकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, काकोली सिंघा तथा सत्यम मिश्रा का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं लोकिता देवांगन तथा आभार प्रदर्शन खुशबू मिश्रा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.