Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

बीएड के घोषित नतीजों में भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0 564

कॉलेज की बीएड की सभी छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, 100 में से 98 छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक किए अर्जित

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित बीएड तृतीय सेमेस्टर के नतीजों में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कॉलेज की बीएड तृतीय सेमेस्टर की सभी छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं वहीं 100 में से 98 छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं प्रशिथा टी.के. ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, सुनीता गोपलानी ने 89.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा भूमिका जोशी ने 88.85 प्रतिशत अंक हासिल कर महाविद्यालयीन स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि महाविद्यालय की बीएड की छात्राएँ विगत वर्षों से निरंतर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करती रही हैं।

भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता, भिलाई महिला महाविद्यालय के शासी निकाय के चेयरमेन अरविन्द जैन, भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन तथा महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बीएड की छात्राओं के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, प्रीति बिझेकर, देवयानी, मधु यादव ने भी सफल छात्राओं को बधाई देते हुए निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.