Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में नेशनल न्यूट्रिशन वीक 2021 के दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों के परिणाम घोषित

0 524

विभिन्न प्रतियोगिताओं में होम साइंस सहित साइंस तथा कॉमर्स के स्टूडेंट्स ने भी उत्साहपूर्वक की भागीदारी

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के होम साइंस डिपार्टमेंट द्वारा नेशनल न्यूट्रिशन वीक के दौरान अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि कार्यक्रम का आयोजन भिलाई महिला महाविद्यालय-भिलाई, श्रीमती राधा बाई गोयनका कॉलेज फॉर वुमन-अकोला (महाराष्ट्र) तथा सेंट थॉमस कॉलेज-भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए।

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की नेशनल न्यूट्रिशन वीक 2021 के इस संयुक्त वर्चुअल आयोजन के दौरान कोकोनट रेसेपी कॉन्टेस्ट, चेंजिंग न्यूट्रिशन पैटर्न (पोस्ट कोविड) विषय पर वेबीनार, द रोल ऑफ डाइटरी फाइबर इन डिज़ीज़ प्रीवेन्शन पर वेबीनार, “अवर मैसेज ऑन न्यूट्रीशन वीक” पर पोस्टर मेकिंग काम्पिटिशन, रोल ऑफ फूड सिस्टम इन एनहेन्सिंग ह्यूमन हेल्थ एण्ड डेवलपमेंट पर वेबीनार, ऑनलाइन क्विज़ काम्पिटिशन बेस्ड ऑन न्यूट्रिशन, ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजन हुए। इसके अलावा महाविद्यालय स्तर पर इसी दौरान अलग से अल्ज़ाइमर बीमारी की चुनौती से निपटने समुचित पोषण आहार की भूमिका पर मंथन भी हुआ। इस दौरान आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।

सभी प्रतियोगिताओं में होम साइंस की स्टूडेंट्स के साथ-साथ महाविद्यालय की साइंस एवं कॉमर्स तथा अन्य विषयों की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में श्रीमती राधा बाई गोयनका कॉलेज फॉर वुमन-अकोला (महाराष्ट्र) की बीएससी प्रथम वर्ष की होम साइंस की छात्रा रज़िया तहरीम मोहम्मद ने प्रथम, भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएससी पार्ट-2 की छात्रा श्रुति वैष्णव ने द्वितीय तथा भिलाई महिला महाविद्यालय की ही एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा दीपिका सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोकोनट रेसेपी कॉन्टेस्ट में भिलाई महिला महाविद्यालय से बीएससी होम साइंस की छात्रा खादिजा जमील ने प्रथम, फूड ब्लॉगर श्रीमती कविता गजपाल ने द्वितीय तथा बीएससी बायोलॉजी पार्ट-3 की छात्रा पाखी ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.