Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

पंजाबी वूमेन संस्था ने पौधरोपण कर लिया इसकी रक्षा का संकल्प

0 73

भिलाई। पंजाबी वूमेन राइजिंग स्टार ने रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में खालसा स्कूल, दुर्ग में पौधरोपण किया। इस संस्था द्वारा अपने नए कार्यक्रम की पहल पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में कार्य करते हुए पौधरोपण के माध्यम से की गई है। उल्लेखनीय है कि यह संस्था पंजाबी संस्कृति को आगे बढ़ाने में विगत 5 वर्ष से सक्रिय है।

संस्था की प्रेसीडेंट लवली रंधावा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को वक्त की जरूरत मानते हुए संस्था ने पौधरोपण का संकल्प लिया है। उन्होंने जानकारी दी कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने न सिर्फ पौधे लगाएं बल्कि इस क्षेत्र में और भी बहुत कुछ कार्य किये जा सकते हैं जिस संबंध में यह संस्था पहल करेगी। इस अवसर पर करीब 20 अलग-अलग प्रजाति के पौधे सभी सदस्यों ने लगाए। सदस्यों ने इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। संस्था की चेयरपर्सन रेवेका बेदी ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के कार्य करते हुए पंजाबी राइजिंग स्टार अपना सामाजिक योगदान सदैव देता रहेगा। इस अवसर पर खालसा स्कूल की प्रिंसिपल लखविंदर कौर सहित शाला परिवार से अन्य सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया। आयोजन में विशिष्ट तौर पर तृप्ता कैम्बो, सिमरन बेदी, प्रभनीत, नीति चटवाल, स्नेह शर्मा, मिनी सोहल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.