Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

बस्तियों में शिक्षा की रोशनी फैला रहे बीआईटी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने

0 205

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने रविवार को अनूठे तरीके से शिक्षक दिवस मनाया। प्रेसीडेंट लायन रेवेका बेदी ने बताया कि भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (बीआईटी) दुर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जो अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए आस-पास की बस्तियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों के बीच ज्ञान की रोशनी फैला रहे हैं।


बीआईटी के यह सभी स्टूडेंट स्टारलाइट फाउंडेशन के बैनर तले अपना यह सेवा कार्य करते हैं। बस्तियों में ऐसे बच्चों को ये स्टूडेंट न सिर्फ अकादमिक शिक्षा देते हैं बल्कि नैतिक शिक्षा से भी रूबरू कराते हैं और जीवन में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का महत्व भी समझाते हैं। बीआईटी के यह सभी स्टूडेंट दिन में अपनी क्लास में पढ़ाई पूरी करते हैं और शाम को वक्त निकाल कर श्रमिक बस्तियों में जाकर ऐसे बच्चों के बीच शिक्षा की रोशनी फैलाते हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की सदस्यों ने बस्ती के इन बच्चों के साथ वक्त बिताया। सचिव लायन उर्मिला ताओरी ने बच्चों को कई मनोरंजक गेम खिलवाए। वहीं सदस्यों ने इन बच्चों को भविष्य में समाज सेवा के लिए प्रेरित भी किया। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने इनको अच्छे कार्य के लिए स्मृति चिह्न एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष लायन निधि कुमार ने मनोरंजक गेम के विजेता बच्चों को उपहार प्रदान किए। चार्टर प्रेसीडेंट लायन विभा भुटानी ने भी इन बच्चों का हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर पूर्व प्रेसीडेंट लायन रश्मि लाखोटिया, लायन वैशाली भगत, लायन मीना सिंह, नम्रता चाने, लायन नीलिमा दीक्षित एवं क्लब की सदस्य लायन प्राशी तिवारी, लायन शुभ्रत नागपाल, लायन शोभा डोगरा, लायन अंजना श्रीवास्तव, लायन ममता तमोतिया सहित अन्य लोगों ने भी अपनी भागीदारी दी वहीं शिक्षादान कर रहे बीआईटी के स्टूडेंट्स ने आगे भी ऐसी ही सार्थक पहल का वादा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.