Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0 150

महाविद्यालायीन छात्राओं के लिय शुद्ध लेख, शुद्ध वचन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


भिलाई। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के मुख्य आतिथ्य में हिंदी विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा माँ सरस्वती के पूजन एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया गयाI डॉ संध्या मदन मोहन ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी ह्रदय के अभिव्यक्ति की भाषा है, आत्मीयता एवं संवेदना से युक्त हैI हिंदी सभ्यता एवं संस्कृति की वाहिका है तथा हमारे राष्ट्रीय गौरव एवं स्वाभिमान का प्रतीक हैI


इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ निशा शुक्ल ने कहा की हिंदी में समृद्धि है, अपनापन है, पूर्णता है किन्तु हिंदी भाषी लोगों में आत्मविश्वास की कमी है I भरपूर विश्वास के साथ यदि बेहिचक हिंदी का प्रयोग किया जाये तभी हिंदी को सम्मान एवं प्रतिष्ठा मिल पायेगी।

आयोजन के दौरान शुद्ध लेख, शुद्ध वचन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l


इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं सहा. प्राध्यापिकायें जिनमें डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा क्लॉडियस, डॉ आशा रानी दास, डॉ स्वर्ण लता वर्मा, डॉ भावना पांडेय, डॉ राजश्री शर्मा सलमा मो. शफी, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ निधि तिवारी, प्रभा राठौर, श्राइन साज़ी, प्रभा खरसन, कुलजीत कौर एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफलता प्रदान की l कार्यक्रम का संचालन बीएससी पार्ट – 3 की छात्रा हरीतिका सिन्हा द्वारा किया गया।


Leave A Reply

Your email address will not be published.