Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में व्याख्यान शृंखला का हुआ दो-दिवसीय आयोजन

0 147

महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेन्ट की एलुमनाई द्वारा पीजी की छात्राओं का किया विषय संबंधी मार्गदर्शन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा दो-दिवसीय महाविद्यालय की एलुमनाई द्वारा पीजी की छात्राओं के लिए व्याख्यान श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस व्याख्यान श्रृंखला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन उपस्थित थीं वहीं विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती वर्मा की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा व्यूह रचनात्मक प्रबंधन विषय पर संक्षिप्त परिचय देते हुए छात्राओं को व्याख्यान का महत्व समझाया, महाविद्यालय एलुमनाई श्रीमती अंजलि सिंह ने व्यूह रचनात्मक प्रबंध के आशय का मुख्य उद्देश्य तथा महत्व को ज्वलंत उदाहरणों सहित समझाया ,व्याख्यान श्रृंखला के द्वितीय दिवस में प्रिया अग्रवाल एलुमनाई भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा “टैक्स प्लानिंग एवं मैनेजमेंट” विषय पर छात्राओं को प्रभावशाली एवं रचनात्मक ढंग से व्याख्यान दिया। छात्राओं द्वारा विषय संबंधित प्रश्नों का उत्तर व्याख्याताओं द्वारा अत्यंत ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किए गए।

इस दो-दिवसीय कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ एंम माधुरी देवी द्वारा किया गया तथा समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ भारती वर्मा द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागी छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.