Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

0 98

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के सभागार में भिलाई महिला महाविद्यालय-भिलाई एवं केके मोदी यूनिवर्सिटी-दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में आईक्यूएसी के बैनर तले छात्राओं के लिए “डिजिटल मार्केटिंग” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। केके मोदी यूनिवर्सिटी से आए एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर गोपाल शर्मा एवं जयेश बड़ानी (एमबीए छात्र) व्याख्यान प्रस्तुत करने उपस्थित थे।

इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने डिजिटल मार्केटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को बताया कि समय-समय पर होने वाले मोटिवेशनल लेक्चर से ज्ञान अर्जित कर उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। जयेश बड़ानी ने अपने व्याख्यान में वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग को विभिन्न केस स्टडीज के माध्यम से छात्राओं को समझाया।

उपरोक्त कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष सलमा मोहम्मद शफी ने किया। कार्यक्रम में डॉ राजश्री शर्मा, डॉ एम माधुरी, दीपक दास मानिकपुरी, वैशाली साहू, रेणुका एवं कंवलजीत उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.