Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं हेतु इंडक्शन कार्यक्रम एवं मैथमेटिकल एसोसिएशन सिग्मा का हुआ उद्घाटन

0 220


भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं हेतु इंडक्शन कार्यक्रम एवं मैथमेटिकल एसोसिएशन सिग्मा का उद्घाटन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा की गई तथा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर आर के शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


कार्यक्रम की रूपरेखा गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आशा रानी दास द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात मां सरस्वती का पूजन एवं सरस्वती वंदना की गई। एमएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात सिग्मा एसोसिएशन के पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष श्रिया शर्मा एमएससी थर्ड सेमेस्टर ,उपाध्यक्ष नूतन साहू एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर ,सचिव श्वेता देशमुख एमएससी थर्ड सेमेस्टर ,सह सचिव नेहा सोनी एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर एवं कोषाध्यक्ष हिना ठाकुर एमएससी थर्ड सेमेस्टर ने पदभार ग्रहण किया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एसोसिएशन पदाधिकारियों ने प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन, एडमिनिस्ट्रेटर आर के शर्मा एवं उपस्थित विभिन्न विभागों के सभी विभागाध्यक्षों का स्वागत पौधे देकर किया। इसके पश्चात प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अनुशासन में रहकर अपने विभाग एवं अपनी उपलब्धि से महाविद्यालय को गौरवान्वित कराने प्रेरित किया। एडमिनिस्ट्रेटर आर के शर्मा ने अपने उद्बोधन में गणित की उपयोगिता से छात्राओं को अवगत कराया एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात एमएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा “मेरा महाविद्यालय मेरी नजर से” पर एक आकर्षक वीडियो प्रस्तुत किया गया एवं एमएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा साक्षी पटेल द्वारा ज्योमेट्री एंड ग्राफ विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा श्वेता सिंह राठौर द्वारा गुरुजनों को समर्पित गीत की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम का समापन एमएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा श्वेता देशमुख द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.