Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भारत ने अग्नि-5 का किया सफल परीक्षण

0 61

5 हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम; जद में पूरा चीन और पाकिस्तान

नई दिल्ली (ए)। 5 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले अग्नि-5 मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया। जमीन से जमीन पर मार करने वाला इस बैलेस्टिक मिसाइल को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से लॉन्च किया गया। बेहद सटीकता के साथ वार करने वाली इस मिसाइल की जद में पूरा चीन और पाकिस्तान है।

भारत ने अग्नि-5 का किया सफल परीक्षण, 5 हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम; जद में पूरा चीन और पाकिस्तान

अधिकारियों ने मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि अग्नि-5 का सफल परीक्षण विश्वस्त न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने की भारत की नीति के अनुरूप है। भारत ने इस मिसाइल का एक और परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब, पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा पर डेढ़ साल से अधिक समय से तनाव है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ सीमा पर सीजफायर चल रहा है, लेकिन पड़ोसी मुल्क आतंकियों को भेजकर माहौल बिगाड़ने की साजिश में जुटा है।

अग्नि 5 की खास बातें

  • अग्नि 5 तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है। 
  • ये 17 मीटर लंबी, दो मीटर चौड़ी है।
  • 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। 
  • इस श्रृंखला की अन्य मिसाइलों के उलट अग्नि 5 मार्ग और दिशा-निर्देशन, विस्फोटक ले जाने वाले शीर्ष हिस्से और इंजन के लिहाज से सबसे उन्नत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.