Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म जीव दिवस के अवसर पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

0 220
  • महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी तथा माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा किया गया आयोजन
  • कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में डॉ डी के श्रीवास्तव तथा डॉ रचना चौधरी की रही उपस्थिति

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म दिवस” के अवसर पर विभाग के पायोनीयर एसोसिएशन के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान का वर्चुअल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय कि प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा ऐसे आयोजनों को ज्ञानवर्धक बताते हुए उपस्थित छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भावना पांडे ने सूक्ष्म जीवों की महत्ता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथि व्याख्यान के लिए वक्ता के रूप में शासकीय ई राघवेंद्र राव पी जी साइंस कॉलेज, बिलासपुर से डॉ डी के श्रीवास्तव तथा श्री शंकरा महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई से डॉ रचना चौधरी आमंत्रित थीं। अपने व्याख्यान में डॉ डी के श्रीवास्तव ने “माइक्रोऑर्गनिज़म एण्ड एनवायरन्मेंटल सस्टेनेबिलिटी विथ स्पेशल फोकस ऑन सायनो बैक्टेरिया” एवं अपने अनुसंधान से संबंधित सायनो बैक्टेरिया पर अपने प्रयोगों का वर्णन किया वहीं डॉ रचना चौधरी ने अपने व्याख्यान में “रोल ऑफ माइक्रोऑर्गनिज़म इन ह्यूमन वेलफेयर” को विस्तारपूर्वक समझाया।

इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का परिचय एवं उनकी उपलब्धियों का विवरण विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती सबीहा नाज़ एवं डॉ रंजना साहू द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का समापन श्रीमती दिव्या पैकरा के द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती भाविका शर्मा एवं साधना गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की बीएससी व एमएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी कोर्स की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टी मेम्बर्स की भी उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.