Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में एलुमनाई संघ का गठन

0 359

कॉलेज की पूर्व छात्रा राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय बनीं कॉलेज के एलुमनाई संघ की अध्यक्ष

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में एलुमनाई रीयूनियन 2021-22 का वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजन किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था पूर्व छात्राओं का मेल-मिलाप, संगवारी संगोष्ठी तथा नवीन एलुमनाई संघ का गठन करना। इस आयोजन में देश के विभिन्न भागों से करीब 110 पूर्व-छात्राओं ने शिरकत की तथा महाविद्यालय के विकास और ख्याति के प्रचार-प्रसार हेतु अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही। विदित हो की इससे पूर्व भी महाविद्यालय में विभागवार विकेंद्रित एलुमनाई मीट का आयोजन, परिचय सत्र तथा लेक्चर शृंखला का आयोजन किया जा चुका है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने सभी पूर्व छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि नवीन एलुमनाई संघ के गठन के लिए पदाधिकारियों का चयन स्वयं पूर्व छात्राओं द्वारा ही स्वेच्छापूर्वक किया जाये, तद्नुसार ही नवीन एलुमनाई संघ का गठन किया गया। इस एलुमनाई रीयूनियन मीट में कॉलेज की पूर्व छात्र तथा वर्तमान में राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रही जिन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मैं जहां हूँ वह अपने प्राध्यापकों से प्राप्त शिक्षा और उनके आशीर्वाद से ही हूँ। उनके इस वक्तव्य पर प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन सहित समस्त प्राध्यापक भाव-विभोर हो गए।

एलुमनाई संघ के नवीन पदाधिकारियों में अध्यक्ष – डॉ सरोज पांडेय, राज्यसभा सांसद, नई दिल्ली, उपाध्यक्ष – डॉ निगार अहमद, सहा. प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय, गुंडरदेही, सचिव – डॉ हेमा कुलकर्णी, सहा. प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय, जामगाँव, सहसचिव – डॉ शिल्पा कुलकर्णी, सहा. प्राध्यापक, शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई, कोषाध्यक्ष – डॉ ज्योति पिल्लई, सहा. प्राध्यापक, बीआईटी-दुर्ग, सांस्कृतिक प्रभारी – सुश्री खुशी जैन तथा साहित्य प्रभारी – सुश्री राखी जैन को चुना गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन तथा डॉ निसरीन हुसैन, सहा. प्राध्यापक शासकीय डॉ वा. वा. पाटनकर गर्ल्स पीजी कॉलेज, दुर्ग इस एलुमनाई संघ के सरंक्षक होंगे।

कार्यक्रम का संचालन एलुमनाई प्रभारी डॉ प्रतीक्षा पांडे ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापिकाओं डॉ रीना शुक्ला तथा डॉ दीप्ति चौहान का सहयोग रहा। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालयीन शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.