Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0 161

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, दुर्ग के तत्वावधान में हुआ आयोजन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, दुर्ग के तत्वावधान में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में किया गया।

संचालक सह राज्य समुचित प्राधिकारी, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के संदर्भ में यह आयोजन उन महाविद्यालयों में किया गया, जहां एनएमएचसी सेंटर (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य केंद्र) संचालित किए जा रहे हैं।

आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भिलाई महिला महाविद्यालय की बीए पार्ट 1 की छात्रा मेनका देवांगन ने प्रथम स्थान , महाविद्यालय की ही बीएड थर्ड सेमेस्टर की छात्रा देवश्री साहू द्वितीय स्थान पर तथा बीए पार्ट 1 की छात्रा इंद्राणी और बीएससी कंप्युटर साइंस पार्ट 1 की छात्रा निकिता श्रीवास ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने अत्यंत ही सारगर्भित, विषय केंद्रित निबंध लिखे। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में श्रीमती अनीता नरूला तथा हिन्दी विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ निशा शुक्ला थीं।

विजेताओं को भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा बधाई देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, दुर्ग की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस सम्पूर्ण आयोजन में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता जी राव का योगदान रहा वहीं विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की काउन्सलर श्रीमती ज्योति बाला चौबे एवं डॉ स्वर्णलता वर्मा के सौजन्य से कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभाग की अन्य सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ रूपम अजीत यादव, डॉ राजश्री चंद्राकर, डॉ सरिता जोशी ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.