Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

29वें राष्ट्रीय द्वि-वार्षिक स्टूडेंट्स नर्सेस एसोसिएशन के ई-सम्मेलन में छग के नर्सिंग महाविद्यालयों का श्रेष्ठ प्रदर्शन

0 481

नेशनल-लेवल पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई की छात्राओं ने सर्वाधिक चार पुरस्कार जीते

भिलाई। ट्रेन्ड नर्सेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएनएआई) छत्तीसगढ़ राज्य शाखा ने स्टूडेंट्स नर्सेस एसोसिएशन (एसएनए) की राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन विगत दिसम्बर माह में किया गया था। इसके अंतर्गत आयोजित विभिन्न विषयों पर पोस्टर, कॉन्सेप्ट मैपिंग तथा क्विज़ प्रतियोगिताओं में कुल तेरह कॉलेजों शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय (दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, जगदलपुर) के साथ-साथ छग के अन्य नर्सिंग कॉलेजों में भिलाई से पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग – हॉस्पीटल सेक्टर, श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री स्वामी स्वरूपनन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दुर्ग से बेथनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, संदीपनी एकडेमी, मैत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रायपुर से जगतगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कोलम्बिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजनांदगांव से सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने प्रतिभागिता दी। इनमें पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हॉस्पीटल सेक्टर, भिलाई ने प्रथम स्थान, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव ने द्वितीय स्थान तथा श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हुडको, भिलाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल संचालन प्रो डॉ (श्रीमती) अभिलेखा बिस्वाल (अध्यक्ष-छग टीएनएआई), प्रो डॉ (श्रीमती) श्रीलता पिल्लई (उपाध्यक्ष-छग टीएनएआई), प्रो (श्रीमती) सिंधु अनिल मेनन (सचिव-छग टीएनएआई) एवं श्रीमती बीना थॉमस (एसएनएआई सलाहकार -छग टीएनएआई) द्वारा किया गया।

ऐसे सभी छात्र-छात्राएँ जिन्होंने इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया वे सभी दिनांक 21 व 22 जनवरी 2022 को आयोजित राष्ट्रीय स्टूडेंट्स नर्सेस एसोसिएशन (एसएनए) ई-सम्मेलन की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने। नेशनल-लेवल के इस काम्पिटिशन में पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हॉस्पीटल सेक्टर, भिलाई ने सर्वाधिक चार पुरस्कार हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई। पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं में पोस्टर प्रतियोगिता में “इनफोडेमिक एवं इसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव” में अंजली साहू (बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष) एवं सोनम कुजुर (बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष) ने प्रथम पुरस्कार, “बर्थिंग सेंटर” में सृष्टि वर्मा (बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष) और रीना मेहरा (बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष) ने तृतीय पुरस्कार, “केयर ऑफ पेशन्ट इन ईसीएमओ” में जी राजश्री (बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष) एवं अवन्तिका भारती (बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष) ने तृतीय पुरस्कार तथा ऑनलाइन क्विज़ कॉम्पिटिशन में ईशा ठाकुर (बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष) ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। इस ई-सम्मेलन के दौरान सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देवादा, राजनांदगाँव की बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा मिताली वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से अभिवादन किया।

छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के भारतीय प्रशिक्षित परिचारिका संघ के समस्त पदाधिकारियों ने सभी विजेताओं को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.