Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

जी फाउंडेशन द्वारा शासकीय उ.मा. शाला तितुरडीह दुर्ग के मेधावी विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

0 139

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थी हुए सम्मानित

भिलाई। सामाजिक संस्था जी फाउंडेशन द्वारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला तितुरडीह दुर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। जी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार, संयोजक प्रदीप पिल्लै, प्रकाश देशमुख, श्रीमती मृदुला शुक्ला, डॉ ज्योति पिल्लै द्वारा विद्यालय के सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त छात्रों दीपक साहू, कु. अनामिका रजक, भोजराज चक्रधारी, कु.बिपाशा, कु. तारिणी, विजय, डिंपल मरकाम, आयुष नायक, कु. मंजू देवांगन, कु.आरती रात्रे, कु. ख़ुशी, कु.रंजना को मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किए साथ ही शाला के समस्त छात्रों को मास्क, कॉपी, पेन का वितरण किया एवं 5 लीटर सैनिटाइजर संस्था को प्रदान किया ।

कार्यक्रम मे उपस्थित संस्था के प्राचार्य श्री डी. आर साहू ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव व्याख्याता द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्टाफ़ के व्याख्याता गण चरणजीत कौर भुल्लर, जितेंदर लाम्बा, कैलाश कुमार बनबासी, सुरेश कुमार, राजेश मारू, श्रीमती कनकलता वैद्य, श्रीमती संगीता गायकवाड़, श्रीमती मधुबाला कसार, गीता पिल्लै, निशा मून, लखनलाल यादव, श्रीमती संजू श्रीवास्तव, श्रीमती अनुराधा पाण्डे तथा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व समस्त स्टाफ उपस्थित थे। इस अवसर पर जी फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लै, सुरेश कुमार, प्रकाश देशमुख, डॉ ज्योति पिल्लै, मृदुला शुक्ला को उनके इस सामाजिक कार्य के लिये संस्था के प्राचार्य द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.