Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग (पीजीकॉन) की बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर की छात्राओं के लिए कॉलेज में हुआ विंटर एक्स्ट्रावेगेन्ज़ा 2021 इवेंट का आयोजन

0 725

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बीएसपी सेक्टर 9 हॉस्पिटल के सहयोग से भिलाई के हॉस्पिटल सेक्टर मे संचालित पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग (पीजीकॉन) मे कॉलेज की बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर की छात्राओ के लिए “विंटर एक्स्ट्रावेगेन्ज़ा 2021” इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे पेंटिंग, ड्राइंग, रंगोली, मेहँदी, क्राफ्ट, सोलो अवं ग्रुप सांग तथा डांस प्रमुख थे। आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पी जी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के सभी फैकल्टी मेंबर्स तथा नर्सिंग कोर्स की छात्राये मौजूद थीं। गौरतलब है की विगत दिनों कॉलेज की ही बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्राओ के लिए भी “विंटर एक्स्ट्रावेगेन्ज़ा 2021” इवेंट का आयोजन किया गया था।

आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अपने स्वागत भाषण में श्रीमती प्रेरणा बाघ (एसएनए एडवाइजर) ने “विंटर एक्स्ट्रावेगेन्ज़ा 2021” में भाग ले रही सभी प्रतिभागी छात्राओं का स्वागत तथा उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो डॉ अभिलेखा बिस्वाल ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम मे भाग ले रही छात्राओ को अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया और इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के बारे मे बताया की कैसे इस ईवेंट के माध्यम से कॉलेज द्वारा छात्राओ की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास किया जा रहा है।

आयोजित इवेंट मे छात्राओ ने आर्ट, सुर, ताल तथा डांस फ्लोर पर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया जिसे सभी छात्राओ और स्टाफ द्वारा सराहा गया। नर्सिंग छात्राओ की क्लासिकल नृत्यों के माध्यम से बंगाली, मराठी, गुजराती, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी , पंजाबी इत्यादि भारत की लगभग तमाम संस्कृति को बहुत ही खूबसूरती से प्रदर्शित किया। छात्राओ ने लोक नृत्यों के माध्यम से बस्तर की आदिवासी संस्कृति और प्रसिद्ध परंपरा को भी नृत्य के माधयम से प्रस्तुत किया। अंत मे छात्राओ ने भारत की अनेकता मे एकता की विशेषता का प्रदर्शन किया। नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ छात्राओ ने सुन्दर गायन से भी उपस्थितजनों का मन मोह लिया।


छात्राओ ने बहुत ही सुन्दर नाटक प्रदर्शन के माध्यम से दहेज़ प्रथा, बाल विवाह, सामाजिक बुराइयों तथा कुरीतियों के विषय मे जागरूक प्रदर्शन तथा बालिका शिक्षा को नारी सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसके लिए आवश्यक प्रयास के संबंध में भी बताया जो की अत्यंत सराहनीय प्रस्तुतीकरण था। खुशहाल बचपन विषय पर “ऑन-द-स्पॉट” पेंटिंग प्रतियोगिता में भी छात्राओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें उनकी सृजनात्मकता की प्रभावी छाप दिखी। मेहँदी रंगोली और क्राफ्ट प्रतियोगिता मे भी छात्राओ ने अपनी हुनर प्रदर्शन किया।आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजित इवेंट का आयोजन छात्राओं अवंतिका, जयश्री और नम्रता के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन छात्राओं जेसिका और लेबाना द्वारा किया गया।

वैश्विक महामारी कोविड काल के कठिन समय के पश्चात यह बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर की इन छात्राओ का पहला मौका था जिसमे उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बहुत ही आकर्षक और प्रभावी तरीके से किया और सभी छात्राओ ने आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजित ईवेंट में पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओ की प्रभावी प्रस्तुतियां सभी के हृदय पर अपनी अमिट छाप छोड़ने में सफल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.