Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का वर्चुअल आयोजन

0 209

महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी, शिक्षा, फिज़िक्स, केमेस्ट्री, होम साइंस तथा कॉमर्स डिपार्टमेन्ट्स ने की पीटीए मीटिंग आयोजित

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा भिलाई के सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन की पहल तथा मार्गदर्शन में सभी विभागों द्वारा वर्चुअल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की संयोजक महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित हैं।

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि कोविड 19 से उपजी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष की भांति ऑफलाइन पीटीए मीटिंग का आयोजन सेन्ट्रलाइज़ रूप से न करके इस वर्ष डीसेन्ट्रलाइज़ प्रकार से वर्चुअल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए अभिनव प्रयोग करते हुए विभिन्न विभागों की अलग-अलग पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की छात्राओं का सर्वांगीण विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और पीटीए मीटिंग्स का आयोजन इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमारा संयुक्त प्रयास है।

आयोजन की संयोजक तथा शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया की कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए इस वर्ष वर्चुअल रूप से आयोजित की जा रही इन मीटिंग्स में पेरेंट्स का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। ऐसी सभी महिला अभिभावक जो कॉलेज में ऑफलाइन मीटिंग्स के दौरान किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो पाती थी वे अब इन मीटिंग्स में ऑनलाइन जुड़कर अपनी बेटियों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त कर रही हैं और साथ ही उनके भविष्य और करिअर के बारे में भी जानकारियाँ प्राप्त कर अपनी जिज्ञासाएँ शांत कर रही हैं।

आयोजन के विगत एक पखवाड़े में सर्वप्रथम बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में विभाग की छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करने कहा गया। अभिभावकों को जानकारी दी गयी की छात्राओं को विषय संबंधी नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मीटिंग के दौरान अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत छात्राओं की समस्या का त्वरित समाधान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन एवं विभागाध्यक्ष डॉ भावना पांडे ने मौके पर ही किया। इससे पूर्व मीटिंग के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ भावना पांडे विभाग के विषय में जानकारी देते हुए विभाग के समस्त टीचिंग स्टाफ का परिचय अभिभावकों से कराया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की सहायक प्राध्यापिका भाविका शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन साधना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती सबीहा नाज़, दिव्या पैकरा, डॉ रंजना साहू, डॉ वर्षा चंद्राकर का योगदान रहा।

श्रृंखला की अगली कड़ी में महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने महाविद्यालय के साथ-साथ बीएड विभाग की उपलब्धियों, गतिविधियों और शिक्षण प्रशिक्षण के क्षेत्र में स्थापित उच्च मापदंडों के बारे में जानकारी दी। अभिभावकों द्वारा शीघ्र ऑफलाइन क्लासेस प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया गया जिस पर कोविड स्थिति तथा शासन से प्राप्त निर्देशानुसार उचित समय पर इस संबंध में निर्णय का आश्वासन दिया गया। इसी दौरान विभागाध्यक्ष डॉ मोहन सुशांत पंडित द्वारा अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत समस्या का त्वरित समाधान भी कर दिया गया। मीटिंग के दौरान अभिभावकों ने विभाग द्वारा भावी शिक्षकों को प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की और इसे छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इससे पूर्व मीटिंग के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ मोहना सुशांत पंडित ने विभाग संबंधी जानकारी देते हुए विभाग के समस्त टीचिंग स्टाफ का परिचय अभिभावकों से कराया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की सहायक प्राध्यापिका भावना ने तथा आभार प्रदर्शन नाजनीन बेग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, आशा आर्या, प्रीति बिझेकर तथा काकोली सिंघा का योगदान रहा।

इसी कड़ी में महाविद्यालय के फिज़िक्स विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने अपने उद्बोधन में छात्राओं की ऐकडेमिक प्रगति की दृष्टि से पेरेंट्स-टीचर मीटिंग तथा स्टूडेंट्स इन्टरेक्शन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा छाया क्लाडियस ने पीटीए मीटिंग की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए विभाग संबंधी जानकारी दी एवं विभाग के समस्त टीचिंग स्टाफ का परिचय अभिभावकों से कराया। कार्यक्रम का संचालन विभाग तथा आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापिका डॉ अर्चना शरण ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ कंचना शाही तथा नंदिता खानरा का योगदान रहा।

महाविद्यालय के केमेस्ट्री विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के सर्वांगीण विकास में शिक्षक के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका पर जोर दिया। विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका श्रीवास्तव ने विभाग संबंधी जानकारी देते हुए बताया की केमिस्ट्री विभाग में सभी प्राध्यापिकाएँ पीएचडी डिग्री प्राप्त हैं जिससे इस विभाग की सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था का पता चलता है। उन्होंने विभाग के समस्त टीचिंग स्टाफ का परिचय अभिभावकों से कराया। मीटिंग के दौरान अभिभावकों ने अपने विचारों को साझा करते हुए बताया की इस महाविद्यालय के सुरक्षित वातावरण, अनुशासन तथा बेहतर शिक्षण के कारण अपनी बच्चियों के प्रवेश हेतु इस महाविद्यालय को प्राथमिकता दी गयी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ अमनप्रीत कौर भाटिया तथा आभार प्रदर्शन डॉ बरना मजूमदार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ सिपी देवांगन, डॉ निशि वर्मा, डॉ विजयश्री के आदि का योगदान रहा।

महाविद्यालय के होम साइंस विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस के कारण छात्राएँ अपनी समस्याएं स्पष्ट व प्रत्यक्ष रूप से प्राध्यापिकाओं के साथ साझा नहीं कर पा रहीं हैं अतः पालकों से आग्रह है की वे छात्राओं की समस्याओं की संबंध में हमें समय-समय पर अवगत कराते रहें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता जी राव ने विभाग संबंधी जानकारी देते हुए अभिभावकों से कहा कि वे छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री लिखने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाएं श्रीमती ज्योति बाला चौबे, डॉ स्वर्णलता वर्मा, डॉ रूपम अजीत यादव, डॉ राजश्री चंद्राकर, डॉ सरिता जोशी आदि उपस्थित थीं।

महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग के दौरान अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत छात्राओं की समस्या का त्वरित समाधान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन एवं विभागाध्यक्ष डॉ भारती वर्मा तथा अन्य प्राध्यापिकाओं ने मौके पर ही किया। इससे पूर्व मीटिंग के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ भारती वर्मा ने विभाग के विषय में जानकारी देते हुए विभाग के समस्त टीचिंग स्टाफ का परिचय अभिभावकों से कराया। अधिकांश अभिभावकों ने छात्राओं के लिए महाविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएँ प्रारंभ करने हेतु सहमति प्रदान की जिससे छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल हो सके। कार्यक्रम में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ राजश्री शर्मा, डॉ एम माधुरी, डॉ निधि मोनिका शर्मा, डॉ अल्पना शर्मा एवं राधिका साहू उपस्थित थीं।

आयोजित विभिन्न विभागों की पीटीए मीटिंग्स में अभिभावकों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन जुड़कर अपनी बच्चियों की समस्याओं, सुझावों तथा उपलब्धियों पर चर्चा कर उचित समाधान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की अगले पखवाड़े में भी ये श्रृंखला जारी रहेगी ताकि सभी विभागों की छात्राओं के अभिभावकों से ऑनलाइन जुड़कर आपस में विचारों को शेयर किया जा सके। पीटीए मीटिंग के दौरान महाविद्यालय के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.