Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार को 14 केंद्रों में होगा वैक्सीनेशन

0 202

18+ और 45+ आयु वर्ग के हितग्राहियों को लगेगी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़

भिलाई। दुर्ग निगम क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार 2 सितंबर 2021 को कोविड वैक्सीनेशन हेतु 14 केंद्र बनाए गए हैं। निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार इन केंद्रों में 18+ और 45+ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी हितग्राहियों को निम्नानुसार वैक्सीन लगायी जाएगी।

इन 14 केंद्रों में लगेगी वैक्सीन :

  • महावीर कोविड सेंटर (कोविशील्ड और कोवैक्सीन)
  • यूपीएचसी धमधा नाका (कोविशील्ड )
  • यूपीएचसी पोटिया कला (कोविशील्ड)
  • दिगम्बर जैन मंदिर (कोविशील्ड)
  • कृष्णा धर्मशाला गंजपारा (कोविशील्ड)
  • यादव छात्रावास, पचरीपारा (कोविशील्ड)
  • सामुदायिक भवन, डिपरापारा (कोविशील्ड)
  • सिन्धी धर्मशाला (कोवैक्सीन)

    यूपीएचसी बघेरा सामुदायिक भवन (कोविशील्ड)
  • कसार भवन (कोवैक्सीन)
  • एसएसके गायत्री मंदिर पूलगाँव (कोविशील्ड)
  • उरला ज़ोन कार्यालय (कोविशील्ड)
  • बोरसी ज़ोन कार्यालय (कोविशील्ड)
  • पटेल भवन, गयानगर (कोविशील्ड)

सभी हितग्राही इन टीकाकरण केंद्रों में पहुँचकर वैक्सीनेशन कर कोविड संक्रमण से अपने आप को सुरक्षित कर लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.