Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में प्रवेश हेतु छात्राओं का दिख रहा भारी रुझान

0 131
  • कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त, कुलपति की अनुमति से 15 सितम्बर तक ले सकेंगे प्रवेश
  • स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, बीएससी के विभिन्न कोर्सेस में लगातार चल रहे एडमिशन्स, अवकाश के दिनों में भी छात्राओं के एडमिशन की रहेगी व्यवस्था

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में सत्र 2021-22 हेतु विभिन्न कोर्सेस के लिए छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पिछले 42 वर्ष से एकडमिक्स एक्सीलेंस के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता बनाए रखने वाले इस महाविद्यालय में बेहतरीन वातावरण व अनुभवी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक छात्राओं तथा बच्चियों के लिए सुरक्षित वातावरण की चाह रखने वाले इनके पालकों में कॉलेज प्रवेश हेतु भारी रुझान दिखायी दे रहा है।

25 अगस्त को तीसरी सूची भी हुई जारी

कॉलेज की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि महाविद्यालय में एडमिशन हेतु पहली सूची 21 अगस्त को जारी कर दी गई थी वहीं दूसरी सूची व तीसरी सूची भी क्रमशः मंगलवार 24 अगस्त तथा बुधवार 25 अगस्त की शाम जारी कर दी गई है। प्रवेश की इच्छुक सभी छात्राएं शीघ्रता-शीघ्र अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर कॉलेज में अपनी सीट सुरक्षित करा लेवें। उन्होंने बताया की कॉलेज में यूजी की 792 सीटें हैं। सबसे अधिक सीट्स बीकॉम की हैं जिसमें बीकॉम में 168 सीटें तथा बीकॉम (कंप्युटर एप्लीकेशन) की 60 सीटें हैं, बीएससी बायो में 128, बीएससी होमसाइंस में 64, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 30, बीएससी मैथ्स में 128, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में 30, बीएससी इन्डस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी में 30, बीसीए में 30, बीएससी कंप्युटरसाइंस में 64 तथा बीए में 60 सीटें निर्धारित हैं। प्राय: सभी संकाय में प्रवेश जारी हैं।

छुट्टियों के दिन भी भिलाई महिला महाविद्यालय में होंगे एडमिशन, की गयी विशेष व्यवस्था

प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने जानकारी दी कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा प्रवेश हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कॉलेज में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित है। 29 और 30 अगस्त को क्रमश: रविवार और जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण छात्राओं को प्रवेश हेतु होने वाली असुविधा व हित को ध्यान में रखते हुए अवकाश के इन दिनों में भी एडमिशन हेतु कॉलेज खुला रहेगा और प्रवेश जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 अगस्त के बाद कुलपति की अनुमति से कॉलेज में 15 सितम्बर 2021 तक प्रवेश दिए जा सकेंगे।

प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें

महाविद्यालय में प्रवेश हेतु कॉलेज की वेबसाईट, नोटिस बोर्ड, स्टूडेंट्स के व्हाटसएप ग्रुप्स में प्रवेश संबंधी सूचना को लगातार अपडेट किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर हेल्पलाइन व कॉउन्सलिंग डेस्क भी बनाए गए हैं। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9425234503, 9977320250, 7828687394 तथा 9425244897 पर संपर्क किया जा सकता है जिस पर प्राचार्य तथा प्राध्यापकगण छात्राओं को प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.