Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

गणेशोत्सव के दौरान हुई अंतर-महाविद्यालयीन गणेश बनाओ प्रतियोगिता के परिणाम हुए घोषित

0 197

भिलाई महिला महाविद्यालय में बायोडिग्रेडेबल सामग्री से “गणेश बनाओ” प्रतियोगिता में करीब 150 प्रतिभागियों ने लिया भाग

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के जूलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा गणेशोत्सव के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में अंतर-महाविद्यालयीन स्तर पर बायोडिग्रेडेबल सामग्री से “गणेश बनाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक डॉक्टर निसरीन हुसैन, असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्नमेंट डॉ डब्लू डब्लू पाटणकर गर्ल्स पीजी कॉलेज के द्वारा कल प्रतियोगिता के परिणाम जारी कर दिए गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लीलाधर साहू गवर्नमेंट साइंस कॉलेज बिलासपुर, द्वितीय स्थान पर ईश्वरी कोसरे भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई एवं तृतीय स्थान पर कुंती सत्पति गवर्नमेंट कल्याण पीजी कॉलेज रहीं । सांत्वना पुरस्कार प्रथम लवलीन मानिकपुरी भिलाई महिला महाविद्यालय पायल वर्मा नवीन गर्ल्स कॉलेज जांजगीर को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का संचालन भिलाई महिला महाविद्यालय के जूलॉजी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा श्रीवास्तव एवं आयोजन सचिव रेणुका यादव थीं जिनके द्वारा आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ निष्ठा वैद्य एवं गीतांजलि मिश्रा का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.