Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन द्वारा मास्टर कार्ड के सहयोग से वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर सात-दिवसीय प्रशिक्षण

0 269

महाविद्यालय की पीजी कोर्स की छात्राओं के लिए प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन द्वारा मास्टर कार्ड के सहयोग से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हो रहा आयोजन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन द्वारा मास्टर कार्ड के सहयोग से सात-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर के वर्मा उप निदेशक शिक्षा विभाग एवं श्री दिगेश्वर (एस.सी.ई.आर.टी., रायपुर) उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को इस प्रशिक्षण की रुपरेखा तथा गतिविधि से अवगत कराया। मुख्य अतिथि आर. के. वर्मा द्वारा प्रशिक्षुओ को महिला उद्यमी होने की महत्ता तथा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया। लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन की तरफ से लीड कंसलटेंट श्रीमती शबाना रिज़वी तथा कंसलटेंट मनीष कुमार उपस्थित थे।

लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन द्वारा भिलाई महिला महाविद्यालय में मास्टर कार्ड के सहयोग से चलाये जा रहे वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता के कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शबाना रिज़वी ने प्रशिक्षण के मुख्य विषयों, वित्तीय साक्षरता, आय एवं खर्च, बचत, निवेश तथा डिजिटल साक्षरता जैसे व्हाट्सएप ,यूट्यूब, जीमेल तथा फेसबुक आदि के उपयोग पर प्रकाश डाला वहीं ट्रेनर मनीष कुमार द्वारा बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज, बीमा , निवेश एवं विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओ की भी जानकारी प्रशिक्षुओं को दी गई। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्लेसमेंट इंचार्ज डॉक्टर मधुलिका श्रीवास्तव एवं श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस तथा महाविद्यालय के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतीक्षा पाण्डेय ,डॉ. भारती वर्मा , डॉ. भावना पांडेय तथा डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव तथा सहा. प्राध्यापिकाएँ डॉ. एम. माधुरी देवी एवं डॉ. रीना शुक्ला आदि उपस्थित थे।

संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निधि मोनिका शर्मा द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.