Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

लायंस क्लब भिलाई पिनेकल के स्वास्थ्य शिविर में हुई जनसामान्य की जांच

0 48

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा गांधी सेवा सप्ताह के दूसरे दिन आज रविवार 3 अक्टूबर को मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन मॉडल टाउन में किया गया।


इस शिविर में मरीजों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर जांचा गया साथ में सभी प्रकार के मरीजों की सामान्य जांच की गई। सचिव लायन उर्मिला ताओरी ने बताया कि इस कैंप में जरूरतमंद मरीजों को दवा भी दी गई। क्लब अध्यक्ष लायन रेविका बेदी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बिना मास्क वाले मरीजों को कैंप में प्रवेश वर्जित किया गया।उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सेवा सप्ताह में लायंस क्लब भिलाई ने पिनेकल हेल्थ केयर सेंटर मॉडल टाउन में मेगा स्वस्थ कैंप का आयोजन किया। यह कैंप लायन डॉ वैशाली भगत के निर्देशन में आयोजित करवाया गया।


चार्टर अध्यक्ष लायन विभा भूटानी ने बताया कि कैंप के प्रचार-प्रसार हेतु घर-घर जा कर परचे बांटे गए। इसके अलावा सभी मार्केट और सड़क किनारे लगे विभिन्न ठेले, खोमचे, स्मृति नगर बाजार सहित सभी साप्ताहिक बाजारों में परचे बांटे गये। सुबह 9 बजे से 10 बजे तक मरीजों का पंजीयन किया गया जिसके बाद जांच प्रारंभ की गई। कोषाध्यक्ष लायन निधि कुमार ने बताया की आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में कुल 207 मरीजों का पंजीयन किया गया।


इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन नम्रता चाने, लायन नीलीमा दीक्षित, लायन अंजना श्रीवास्तव,लायन शोभा डोगरा,,लायन सुब्रता नागपाल व लायन करूणा बंसल आदि सदस्य उपलब्ध थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.