Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रायपुर के राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान के नये परिसर का करेंगे उद्घाटन

0 227

चयनित कृषि विश्वविद्यालयों को स्वच्छ हरित परिसर पुरस्कार भी करेंगे प्रदान

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रायपुर के बरौंडा स्थित राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान के नये परिसर का उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पण करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में 35 फसलों की विशेष गुणों वाली किस्मों का राष्ट्र को समर्पण तथा चयनित कृषि विश्वविद्यालयों को स्वच्छ हरित परिसर पुरस्कार प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने रायपुर निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस समारोह में शामिल होंगे। 

राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान क्या है

रायपुर में राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान की स्थापना जैविक तनाव में बुनियादी और रणनीतिक अनुसंधान करने, मानव संसाधन विकसित करने और नीतिगत सहायता प्रदान करने के लिए की गई है। इस संस्थान ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से पीजी कोर्स शुरू कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.