Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

सीजी व्यापम द्वारा आयोजित प्री-बीएड तथा प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा आज

0 254

भिलाई महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा में 300 परीक्षार्थी होंगे शामिल

भिलाई। बीएड तथा डीएलएड कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आज रविवार 29 अगस्त को इन कोर्सेस में प्रवेश हेतु प्री-बीएड तथा प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षायें आयोजित की जा रही है। परीक्षाएँ दो पालियों में आयोजित की जाएंगी जिसमें पहली पाली में प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12.15 तक तथा दूसरी पाली में अपरान्ह 2:00 बजे से 4:15 बजे तक प्री- डीएलएड प्रवेश परीक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में प्री-बीएड परीक्षा हेतु 24 केंद्र बनाए गए हैं इसमें इस क्षेत्र में परीक्षा केंद्र हेतु 5853 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वहीं प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 933 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन परीक्षाओं के लिए भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर-9, बीआईटी, साइंस कॉलेज, कल्याण कॉलेज, खालसा स्कूल, आदर्श कन्या शाला, जेआरडी स्कूल, भारती कॉलेज आदि सेंटर बनाए गए हैं।

परीक्षा केंद्र भिलाई महिला महाविद्यालय की केंद्राध्यक्ष तथा प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की भिलाई महिला महाविद्यालय को प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया गया है और यहाँ 300 अभ्यर्थियों की प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था की गयी है। सहायक केंद्राध्यक्ष तथा कॉलेज की उप- प्राचार्य श्रीमती अनीता नरूला ने बताया की परीक्षा के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस केंद्र के लिए ऑब्ज़र्वर गवर्नमेंट वीवायटीपीजी ऑटोनोमस कॉलेज, दुर्ग की डॉ मीना मान हैं।

गौरतलब है की परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने हेतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किया गए हैं जिसके अनुसार सभीअभ्यर्थियों के लिए मास्क/फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क/फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैन्ड सेनीटाइज़र की छोटी पारदर्शी बोतल रख सकते हैं। परीक्षा हाल में एवं बाहर भारत सरकार/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड 19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा। निर्देशों का पालन ना करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.