Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे

0 371

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए अंतिम तिथि 26 मई तथा एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन होंगे

उपरोक्त कोर्सेस में प्रवेश हेतु इच्छुक सभी उम्मीदवारों को संबंधित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नर्सिंग महाविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है तथा ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएँ आयोजित की जाएंगी जिसके आधार पर ही इन कोर्सेस में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, प्रवेश परीक्षा नियम, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। इच्छुक परीक्षार्थी वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई तक लिए जाएंगे। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा 19 जून 2022 (रविवार) को वहीं एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई 2022 (रविवार) को होगी। इन परीक्षाओं के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है।

आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार 27 से 29 मई तक किया जा सकेगा। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार 30 मई से एक जून तक ही हो सकेगा। उपरोक्त सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले को अमल में लाते हुए इस बार इन परीक्षाओ के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी परीक्षार्थियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार हो रहे विस्तार की वजह से इस क्षेत्र में बढ़ती रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए नर्सिंग कोर्सेस में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.