Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में नर्सरी डे का हुआ आयोजन

0 179

औषधीय, फूल एवं फलदार पौधों की प्रदर्शनी में जमकर हुई बिक्री

महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक की भागीदारी

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की ग्रीन ऑडिट कमेटी द्वारा “नर्सरी डे” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान परिदृश्य में अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौधों का महत्व एवं उनकी उपयोगिता को जानना था। यहाँ के वातावरण के अनुसार उचित इनडोर, आउटडोर, अधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों के बारे में तथा उनके रख-रखाव की भी जानकारी दी गयी। पौधों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गमले, मोर्स स्टिक, खाद, कोकोपिट, मिट्टी, बीज, कीटनाशक के भी जमकर खरीददारी हुई।

आयोजन का उद्घाटन भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा विभिन्न औषधीय पौधों की खरीददारी कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की पौधे न केवल अच्छे वातावरण का निर्माण करते हैं अपितु सकारात्मक ऊर्जा का भी जीवन में संचार करते हैं इसलिए पौधों और पर्यावरण का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। इस दौरान डॉ एस जी राव, श्रीमती अनिता नरूला, डॉ प्रतिभा छाया क्लाडियस, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ भावना पांडे, डॉ भारती वर्मा, डॉ मोहना सुशांत पंडित, डॉ रंजना साहू, हेमलता सिदार, डॉ कंचना साही, नंदिता खानरा, डॉ बरना मजूमदार, डॉ निधि किया मोनिका, डॉ अर्चना शरण ने भी पौधों की जमकर खरीददारी कर आयोजन कमेटी का उत्साहवर्धन किया।

महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में इंचार्ज ग्रीन ऑडिट डॉ प्रतीक्षा पांडेय व डॉ दीप्ति चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नर्सरी पौधों की इस प्रदर्शनी का आयोजन रामचन्द्र नर्सरी मॉडल टाउन के सहयोग से किया गया जिन्होंने आँवला, शहतूत, साइप्रस, थूजा, आमरस, आम, जामुन के पौधे, क्रोटोन, गुलाब, गुड़हल, गेंदे, सेवन्ती, सदाबहार, सेंसेवेरिया, मौसमी, नीबू, विगनोनिया, पिटूनिया, गेंदा, पेन्जी, लिली को बेहद रचनात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया तथा उनके रख रखाव की भी समुचित जानकारी दी।

कार्यक्रम के आयोजन में भिलाई महिला महाविद्यालय के उद्यान सहायकों हरी सिंह, सोहन लाल तथा रामप्रसाद का संग्रहण सहयोग तथा वनस्पति शास्त्र विभाग के हुलाराम वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.