Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

पहल : ‘साथी’ प्रोजेक्ट से लायंस पिनेकल सँवारेगी कॉलेज की छात्राओं का भविष्य

0 36

‘साथी’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपने कौशल विकास के लिए ऐसा कोई भी जरूरतमन्द युवा लायंस क्लब भिलाई पिनेकल से कर सकता है संपर्क

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने अपने ‘साथी’ प्रोजेक्ट के तहत् कॉलेज में अध्ययनरत दो छात्राओं का भविष्य संवारने का बीड़ा उठाया है। लायंस पिनेकल की अध्यक्ष रेबेका बेदी ने बताया कि ‘साथी’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लब ने स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय की बीएड में अध्यनरत दो छात्राओं को सहयोग प्रदान किया है। महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ पूनम शुक्ला के सहयोग से अध्यक्ष रेबेका बेदी ने इन दोनों जरूरतमन्द छात्राओं से मुलाकात की थी जिस दौरान इन छात्राओं ने अपनी खराब आर्थिक परिस्थिति का हवाला देते हुए कॉलेज का शुल्क देने में असमर्थता जाहिर की थी। इस जानकारी के प्राप्त होने पर क्लब की ओर से इन दोनों छात्राओं के फीस की राशि चेक के माध्यम से कालेज प्रशासन को प्रदान की गई। क्लब की सचिव उर्मिला ताओरी ने बताया कि ‘साथी’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपने कौशल विकास के लिए कोई भी जरूरतमन्द युवा लायंस क्लब भिलाई पिनेकल से संपर्क कर सकता है।

स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने क्लब की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर सरिता राठौर, क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट विभा भूटानी, पूर्व प्रेसीडेंट डॉ वैशाली भगत, रश्मि लखोटिया और शैलजा तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.