Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

लायंस पिनेकल ने घर-घर बांटी शक्कर, छाता और रेनकोट भी दिए

0 167

लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने अपनी प्रतीक परियोजना (सिग्नेचर प्रोजेक्ट) दिव्य मुस्कान (डिवाइन स्माइल) के तहत् की अनूठी पहल

भिलाई। रक्षाबंधन के त्योहार के माहौल में लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने मॉडल टाउन बस्ती के रहवासियों के बीच मिठाई की जगह 2 किलो शक्कर के साथ राखी का वितरण किया। बस्तीवासियों में इस अनूठी पहल को लेकर उत्साहजनक माहौल देखने को मिला। बस्ती के हर घर में राखी और शक्कर लेकर क्लब के पदाधिकारी पहुंचे। इससे सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। क्लब की प्रेसीडेंट रेवेका बेदी ने बताया कि इसी प्रोजेक्ट के तहत् यहां लोगों को छतरियां और रेनकोट भी दिए गए। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट हर महीने की 21 तारीख को किया जाता है। जिसमें मौसम और समय के अनुकूल आवश्यक सामान जरूरतमंदों के बीच बांटा जाता है। इस मौके पर क्लब की चार्टर अध्यक्ष विभा भूटानी, सचिव उर्मिला ताओरी,कोषाध्यक्ष निधि कुमार, अनु विनायक, उषा चक्रवर्ती, शुभ्राता, पूनम सिंघल और आरती टौंक आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.