Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

लीनेस क्लब भिलाई ने किया वृद्धजनों का सम्मान

0 76
  • बुजुर्गों के साथ वक्त बिता कर दूर किया उनका एकाकीपन


भिलाई। लीनेस क्लब भिलाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती 2 अक्टूबर से सेवा सप्ताह पर विविध कार्यक्रम किए। इसके अंतर्गत वृद्धजनों का सम्मान विभिन्न स्थानों पर किया गया। वहीं वृद्धाश्रम में बेसहारा वृद्धजनों के साथ क्लब की सदस्यों ने वक्त बिताया और वृद्धजनों का एकाकीपन कम करने की कोशिश की।


क्लब की अध्यक्ष लीनेस सीमा यादव ने बताया कि वृद्धजनों के सम्मान की श्रृंखला में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर भिलाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें यहां अध्ययनरत छात्राओँ के दादा-दादी व नाना-नानी को ससम्मान आमंत्रित कर शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। यह सभी वृद्धजन ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों एवं सीमित आय के बावजूद अपने नातिनों एवं पौत्रियों को शिक्षा के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया।


इस सिलसिले में फील फाउंडेशन के साथ आस्था वृद्धाश्रम में बुजुर्गौं को जरूरत का सामान एवं राशन वितरित किया गया। सचिव लीनेस नंदिनी हिवसे एवं कोषाध्यक्ष लीनेस रीता कुखरानियां ने बताया कि क्लब की सदस्यों ने इन बेघर-बेसहारा वृद्धजनों के साथ भजन गाये। सदस्यों ने इनके साथ वक्त बिताया और अपने हाथों से बना कर लाया हुआ नाश्ता करवाया तथा चाय पिलाई।

आयोजन में क्लब की वरिष्ठ सदस्य तृप्ता कौर, अंजना विनायक, नूतन गंधोक, शक्ति धरणी, शोभा डोगरा, स्नेह गुप्ता, नंदिनी हिवसे, लता गायकवाड़, सुषमा उपाध्याय, उर्मिला टावरी और अंजना श्रीवास्तव सहित समस्त सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी। एरिया अधिकारी लीनेस नीलिमा दीक्षित ने इस सेवाकार्य की सराहना करते हुए सदस्यों को आगे भी इसी तरह की पहल करते रहने का आह्वान किया। अध्यक्ष लीनेस सीमा यादव ने बताया कि भविष्य में ऐसे सेवा कार्य का और भी विस्तार किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.