Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर हुआ व्याख्यान

0 137

महाविद्यालय के आइक्यूएसी तथा बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा किया गया आयोजन

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय मे आइक्यूएसी तथा बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप मे शासकीय ईआरआर विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर के सूक्ष्म विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ डी के श्रीवास्तव रहे l

मुख्य वक्ता डॉ डी के श्रीवास्तव ने अपने उद्बबोधन में मुख्यतः सरकार द्वारा प्रस्तुत नई शिक्षा नीति की अनिवार्यता क्यों हुई, इससे छात्राओं के लाभ एवं हित की बातें बताई। क्रेडिट एवम चॉइस बेस्ड पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से समझाया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन से हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा तथा विभाग की विभिन्‍न उपलब्धियों के विषय में विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भावना पांडेय ने संक्षिप्त विवरण दिया तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन ने कॉलेज की तरफ से डॉ. डी के श्रीवास्तव का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति के लिए महाविद्यालय और प्राध्यापिकाओं को अनिवार्य प्रारंभिक तैयारी की दिशा में व्याख्यान के महत्व की बात रखी। उन्होंने नई शिक्षा नीति के गुणों की आवश्यकता एवं किस तरह यह छात्राओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगी इस विषय पर अपने विचार रखे l आइक्यूएसी प्रभारी डॉ सुनीता जी राव ने आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में अन्य महाविद्यालयों से प्राध्यापक एके श्रीवास्तव, शासकीय दानवीर तुलाराम कॉलेज उतई एवं डॉ रेशमा लोकेश, शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज की ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों और फैकल्टी मेम्बर्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राध्यापिका साधना गुप्ता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती भाविका शर्मा द्वारा किया गयाl कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की अन्य सहा. प्राध्यपिकाओं सबीहा नाज़, डॉ. रंजना साहू, दिव्या पैकरा तथा डॉ. वर्षा चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहाl

Leave A Reply

Your email address will not be published.