Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

कोविड वैक्सीनेशन : बुधवार 1 दिसम्बर को भिलाई नगर निगम क्षेत्र के 27 केंद्रों में होगा टीकाकरण

0 311

20 वैक्सीनेशन सेंटर्स में कोविशील्ड तथा 7 सेंटर्स में लगेगी कोवैक्सीन

भिलाई। बुधवार 1 दिसम्बर के लिए टीका हेतु 27 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं जिसमें 20 सेंटर्स में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड का प्रथम एंव द्वितीय डोज लगाया जाएगा वहीं 7 सेंटर्स में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के हितग्राहियों को कोवैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is 20210515025L_PAvQTY1_QsZ6Ual-8.jpg

इन 20 केंद्रों में लगेगा कोविशील्ड का टीका:

वार्ड 1 पीएचसी जुनवानी, खमरिया

वार्ड 4 सियान सदन, राधिका नगर

वार्ड 6 शीतला मंदिर के पास, सुपेला

वार्ड 3 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

वार्ड 5 बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर भवन, सांस्कृतिक भवन, सुपेला

वार्ड 9 पीएचसी कोहका मंगल बाजार, कोहका सामुदायिक भवन

वार्ड 12 शिव मंदिर, कांजी हाउस

वार्ड 12 शास्त्री हॉस्पीटल, सुपेला

वार्ड 16 मनसा कॉलेज, कुरुद

वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन, शास्त्री नगर

वार्ड 26 गणेश मंच, डोम शेड, हाउसिंग बोर्ड

वार्ड 70 सियान सदन, मिलन चौक, हुडको

वार्ड 68 ऑफिस बिल्डिंग के सामने भिलाई नायर समाजम (बीएनएस स्कूल) सेक्टर 8

वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम

वार्ड 21 एमएमयू 2 – गुरुद्वारा के पास, सुंदरनगर

वार्ड 28 यूपीएचसी छावनी

वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर

वार्ड 32 पीएचसी, खुर्सीपार

वार्ड 38 पावर हाउस बस स्टैन्ड

वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन, अंडा चौक, खुर्सीपार

वार्ड 53 सतविजय ऑडिटोरीयम, सेक्टर 5

वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास, स्ट्रीट 18, सेक्टर 7

इन 7 केंद्रों में लगेगा कोवैक्सीन का टीका:

वार्ड 1 पीएचसी जुनवानी, खमरिया

वार्ड 9 मंगल बाजार, कोहका सामुदायिक भवन

वार्ड 12 शिव मंदिर, कांजी हाउस

वार्ड 12 शास्त्री हॉस्पीटल, सुपेला

वार्ड 16 मनसा कॉलेज, कुरुद

वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.