Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

कोविड वैक्सीनेशन : सोमवार 13 सितंबर को भिलाई नगर निगम क्षेत्र के 30 और दुर्ग के 9 केंद्रों में लगेंगे कोविशील्ड के टीके

0 296

18+ एवं 45+ आयु वर्ग समूह के हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का लगेगा टीका

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-15-at-11.38.18-PM-1.jpeg

भिलाईनगर। सोमवार 13 सितंबर 2021 को 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु समूह के हितग्राहियों को कोविशिल्ड वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में इसके लिए निम्नानुसार 30 सेंटर निर्धारित किए गए हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक भिलाई नगर निगम क्षेत्र में इन 29 सेंटर्स में कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय तथा केवल एक सेंटर वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस में सिर्फ द्वितीय डोज का टीका लगेगा :

भिलाई नगर निगम क्षेत्र के वैक्सीनेशन केंद्र :

  • वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी
  • वार्ड 02 पं. दीनदयाल उपाध्याय भवन क्रास स्ट्रीट 07, आनंद नगर
  • वार्ड 03 राधाकृष्ण मंदिर, नेहरू नगर
  • वार्ड 04 सियान सदन, राधिका नगर
  • वार्ड 06 सामुदायिक मंगल भवन दुबे पशु आहार के सामने, सुपेला
  • वार्ड 09 पीएचसी कोहका मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन
  • वार्ड 12 शिव मंदिर कांजी हाउस (वार्ड 12 के इस केंद्र में 18 प्लस एवं 45 प्लस वालों का केवल द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा)
  • वार्ड 70 सियान सदन मिलन चौक, हुडको
  • वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर
  • वार्ड 26 दुर्गा मंच डोमशेड हाउसिंग बोर्ड
  • वार्ड 15 प्रजापति भवन शांति नगर
  • वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम
  • वार्ड 22 आफिस बिल्डिंग के सामने शासकीय स्कूल, केम्प 02
  • वार्ड 23 सिंधी भवन पार्षद कार्यालय के पास, केम्प 02
  • वार्ड 49 मानव आश्रम, सेक्टर 01
  • वार्ड 28 मंगल बाजार छावनी
  • वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर
  • वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पम्प हाउस
  • वार्ड 30 सांई मंदिर प्रांगण भवन बालाजी मंदिर सड़क नंबर 52 एवं 54
  • वार्ड 31 सामुदायिक भवन जैतखाम के पास, मिनी माता नगर
  • वार्ड 37 शिवालय मंदिर के प्रांगण एमपीआर रोड, सोनिया गांधी नगर
  • वार्ड 36 सामुदायिक भवन, गौतम नगर
  • वार्ड 35 गणेश पंडाल के सड़क 36-37 के बीच शास्त्रीनगर, खुर्सीपार
  • वार्ड 38 पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड
  • वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक, खुर्सीपार
  • वार्ड 52 सिंधु भवन सड़क 03, सेक्टर 04
  • वार्ड 53 डोमशेड, सेक्टर 05
  • वार्ड 66 एचएससीएल कॉलोनी दुर्गा पंडाल, सेक्टर 06
     
  • वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क 18, सेक्टर 07
  • वार्ड 64 मां शेरावाली मंदिर जोनल मार्केट, सेक्टर 10

दुर्ग निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में भी टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में सोमवार 13 सितंबर 2021 को निम्न 9 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु समूह के हितग्राहियों को सिर्फ कोविशील्ड के टीके निम्नानुसार लगाए जाएंगे :

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के वैक्सीनेशन केंद्र :

  • महावीर कोविड सेंटर
  • यूपीएचसी धमधा नाका
  • यूपीएचसी पोटिया कला
  • कृष्णा धर्मशाला गंजपारा
  • यूपीएचसी बघेरा सामुदायिक भवन
  • यादव छात्रावास, पचरीपारा
  • कुशाभाऊ ठाकरे भवन
  • उरला ज़ोन कार्यालय
  • बोरसी ज़ोन कार्यालय
  • Leave A Reply

    Your email address will not be published.