Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

JoSAA Counselling 2021 : छात्रों की पहली पसंद है कंप्यूटर साइंस

0 87

नई दिल्ली (ए)। देशभर के आईआईटी में चल रहे नामांकन में छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस विषय है। छात्र कंप्यूटर के बाद ही कोई दूसरा विकल्प दे रहे हैं। ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से काउंसिलिंग के पहले चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया रविवार रात आठ बजे समाप्त हो गयी। आईआईटी सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार पहली सूची में ही आईआईटी पटना की सीटें करीब-करीब फुल हो गयी हैं। पहली सूची की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने बाद आईआईटी पटना में करीब 50 सीटें खाली रही हैं। देर शाम तक आईआईटी पटना की 547 सीटों में से करीब 500 सीटों पर छात्रों ने नामांकन ले लिया है।

सेकेंड राउंड में बची हुई सीटों पर नामांकन होगा। इसके साथ छात्र उच्च विकल्प वालों में भी नामांकन ले सकते हैं। गौरतलब है कि पहले चरण में 52,453 सीटों का आवंटन किया गया है। एलॉटमेंट होने के साथ छात्र आवंटित हुए संस्थानों में नामांकन के लिए डाक्यूमेंट अपलोड करना था। पहले चरण में ही देश के अधिकांश आईआईटी की सीटें फूल हो गयी है।

कंप्यूटर और मैकेनिकल की रही मांग:


पटना आईआईटी में भी सबसे ज्यादा डिमांडेड वाला विषय कंप्यूटर साइंस रहा। इसके साथ मैकेनिकल में भी सीटें करीब-करीब फुल हो गयी है। मेट्रोलॉजिकल एंड मेट्रेलिज इंजीनियरिंग में कुछ सीटें बची हुई है। आईआईटी पटना में केमिकल इंजीनियरिंग के 67, सिविल इंजीनियरिंग के 67, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 83, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 83, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में भी 83 और मेट्रोलॉजिकल एंड मेट्रेलिज इंजीनियरिंग में 44 सीटों इसबार आईआईटी पटना के तीन नये ब्रांच में भी नामांकन प्रारंभ हुआ है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में 36, इंजीनियरिंग फिजिक्स में 36 व बीएससी इन मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में 48 सीटों पर भी इस बार एडमिशन हो रहा है। नये डिपार्टमेंट में भी एडमिशन इस बार हुआ है। टोटल 547 सीटों पर इस बार एडमिशन होना है। जोसा ने की ओर से जारी फर्स्ट राउंड के तहत आईआईटी और एनआईटी में रिपोर्टिंग प्रक्रिया समाप्त हुई।

आईआईटी मुंबई टॉपर्स की पहली पसंद


पिछले साल की तरह इस बार भी जेईई एडवांस के टॉप रैंकर्स की च्वाइस लिस्ट आईआईटी मुंबई पहले नंबर पर है। टॉप 100 रैंक में से 55 से अधिक छात्रों ने आईआईटी मुंबई को पहली पसंद के रूप में सलेक्ट किया है। इसके बाद 35 से अधिक छात्रों ने आईआईटी दिल्ली को चुना है। 2018 में टॉप 100 में 64 छात्र आईआईटी मुंबई में एडमिशन लिया था। इस साल टॉप 100 में आईआईटी कानपुर को कुछ कम छात्र मिले हैं। ज्यादातर टॉपर ने आईआईटी मुंबई और दिल्ली को पसंद किया है।

सीटें स्लाइड व फ्रीज करने का मौका


जिन छात्रों को पहले राउंड में सीट का आवंटन हुआ था और ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान फ्लॉट व स्लाइड विकल्प को चुना हुआ है, यदि ऐसे छात्र जो अपने द्वारा प्रथम काउंसिलिंग राउंड के दौरान लिये गये फ्लॉट व स्लाइड विकल्प को बदलकर आगे की कांउसिलिंग में जाना चाहते हैं तो ये छात्र को जोसा द्वारा प्रत्येक राउंड सीट आवंटन के बाद काउंसिलिंग विकल्प बदलने का मौका दिया जाएगा। छात्र अपने चुने गये विकल्प फ्लॉट विकल्प को स्लाइड व फ्रीज एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।

ज्वाइंट काउंसिलिंग का सेकेंड राउंड का सीट एक नवंबर शाम पांच बजे जारी कर दिया जायेगा। जिन छात्रों को सेकेंड राउंड में पहली बार कॉलेज व सीट आवंटित होंगे। उन्हें सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग तीन नवंबर शाम पांच बजे तक करनी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.