Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट में एमकॉम के स्टूडेंट्स का इन्डक्शन प्रोग्राम सम्पन्न

0 500

महाविद्यालय की वाणिज्य परिषद “उड़ान” का हुआ गठन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा एमकॉम कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया साथ ही महाविद्यालय की वाणिज्य परिषद का गठन भी हुआ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट की भूतपूर्व छात्रा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डोंगरगढ़ की ब्रांच मैनेजर श्रीमती स्मिथा जीनीश उपस्थित थीं। स्मिथा ने एमकॉम की नवप्रवेशी छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी विद्यार्थी जीवन की स्मृतियों को याद करते हुए बताया कि महाविद्यालय में उनके अध्ययन काल के दौरान उन्हें यहीं से करिअर के चुनाव और तैय्यारी हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही महाविद्यालय में ही अपने शिक्षकों से उस समय सहयोग प्राप्त होने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने वाणिज्य परिषद के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बैज लगाकर उनके पद की गरिमा के अनुरूप उत्तरदायित्वों का वहन करने की बात कही। उन्होंने छात्राओं से अपने अकादमिक करियर में ऊंची उड़ान भर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा अपने महाविद्यालय और परिवार का नाम रोशन करने अपनी शुभकामनाएँ दीं।

इससे पूर्व कॉमर्स डिपार्टमेंट की हेड डॉ भारती वर्मा ने उपस्थित अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया तथा परिषद के पदाधिकारियों को बधाई दी तथा इस तरह के आयोजन के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। वाणिज्य परिषद की प्रभारी डॉ राजश्री शर्मा ने परिषद के उद्देश्यों एवं गतिविधियों के बारे में बताया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा विगत वर्षों में आयोजित गतिविधियों को पावर पॉइंट प्रेज़ेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी लोक-नृत्य भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन निशि तिवारी ने किया।

कार्यक्रम के आयोजन में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं का सहयोग रहा तथा इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यकक्षों की भी उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ निधि मोनिका शर्मा ने करते हुए कहा कि सामूहिक सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम की सफलता निर्भर करती है।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रबंधन के ओर से प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा उपस्थित छात्राओं को मंथली प्लानर तथा कलम प्रदान कर उन्हें भविष्य में नई एकडेमिक अचीवमेंट्स प्राप्त होने की कामना की।

ये बने महाविद्यालय के नव-गठित वाणिज्य परिषद “उड़ान” के पदाधिकारी

अध्यक्ष – ऋत्विका शर्मा, उपाध्यक्ष – भूमिका खांडेकर, सचिव – आमिशा सुथार, सहसचिव – निमिशा सांगेवार, कोषाध्यक्ष – शालिनी बघेल

Leave A Reply

Your email address will not be published.