Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ‘हैंडबुक ऑफ ओस्टियोपोरोसिस ए प्रीवेंटेबल डिजीज‘ नामक पुस्तक का किया विमोचन

0 180

पुस्तक की लेखिकाओं शा.दू.ब.म.स्व. पीजी कॉलेज की डीन प्रो. डॉ. नंदा गुरुवारा और पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (पीजीकॉन) सेक्टर 9 भिलाई की प्रो. डॉ डेज़ी अब्राहम को दी बधाई

रायपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘हैंडबुक ऑफ ओस्टियोपोरोसिस ए प्रीवेंटेबल डिजीज‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने पुस्तक के प्रकाशन पर इसकी लेखिका तथा डीन एवं प्रोफेसर शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्वशासी पीजी कॉलेज कालीबाड़ी रायपुर डॉ श्रीमती नंदा गुरवारा और प्रोफेसर पीजी नर्सिंग कॉलेज, सेक्टर 9, भिलाई डॉ डेजी अब्राहम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है की पुस्तक की लेखिकाओं में से पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रोफेसर डॉ डेज़ी अब्राहम को हाल ही में फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था। डॉ डेज़ी अब्राहम छत्तीसगढ़ से एकमात्र नर्सिंग प्रोफेसर थीं जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया।

ओस्टियोपोरोसिस एक आम बीमारी है, जो भारत में 3 महिलाओं में से एक महिला और 8 पुरूषों में से एक व्यक्ति को प्रभावित करती है। यह हड्डियों को कमजोर तथा भंगुर मय कर देती है, जिससे कि व्यक्ति के थोडे़ से टेंशन से होने पर, गिरने पर खासने पर अथवा उम्र दराज लोगों को फ्रैक्चर की समस्या आती है। यह फ्रैक्चर कमर, कलाई अथवा रीड़ की हड्डी में होता है। इस पुस्तक में ओस्टियोपोरोसिस के कारण, लक्षण तथा उपचारात्मक परीक्षण और बचाव के उपाय तथा सही खान-पान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जो ओस्टियोपोरोसिस बीमारी के प्रति जनजागरूकता लाने सहित बचाव में काफी सहायक होगी। इस अवसर पर शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्वशासी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर हरीश गुरवारा, शोध छात्राएं कुमारी पूजा सोनकर, नफीसा परवीन आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.