Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में साक्षात्कार चयन : तकनीक और व्यक्तित्व विकास विषय पर हुआ गेस्ट लेक्चर का आयोजन

0 162

भिलाई। वैश्विक महामारी कोविड के विषम काल के पश्चात सामान्य रूप में संचालित कक्षाओं के दौरान पहले कार्यक्रम के रूप में भिलाई महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल द्वारा “साक्षात्कार चयन : तकनीक और व्यक्तित्व विकास” विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में अभिषेक वर्मा, मोटीवेशनल स्पीकर-ब्रेन लैंग तथा प्रबंधक रिलायंस ब्राण्डकास्टिंग, मुंबई थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का महाविद्यालय की ओर से स्वागत किया। डॉ संध्या मदन मोहन ने अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित मोटीवेशनल स्पीकर अभिषेक वर्मा का परिचय देते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में छात्राओं के करियर निर्माण के दौरान अत्यंत सहायक और महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में अभिषेक वर्मा ने महाविद्यालय की उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रमुख रूप से व्यक्तित्व, शारीरिक हाव-भाव, साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले सामान्य और पेचीदा प्रश्न, आम तौर पर उम्मीदवार द्वारा साक्षात्कार के दौरान की गयी गलतियाँ और उम्मीदवार का समग्र आचरण विषय पर विस्तारपूर्वक बात की। इसके अलावा उन्होंने तकनीकी शब्दों “रीज़्यूमे”, “सीवी” और “बायोडेटा” के बीच के अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने “रीज़्यूमे” बनाते समय रखने लायक आवश्यक सावधानियों का भी जिक्र किया।

अभिषेक ने छात्राओं को स्वयं को प्रथम स्थान देते हुए अपने आप को किसी के भी कम न आँकने हेतु मोटिवेट किया। अभिषेक वर्मा का प्रेजेंटेशन अत्यंत ही रोचक, प्रेरणास्पद और साक्षात्कार से जुड़ी विभिन्न प्रभावी युक्तियों से भरपूर था जिसका उपस्थित छात्राओं ने जमकर लाभ उठाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने भी उपस्थित छात्राओं से अपना अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रेज़ेन्स ऑफ माइन्ड रखने की सीख दी।

कार्यक्रम का संचालन भिलाई महिला महाविद्यालय की आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ सुनीता जी राव ने तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के हेड तथा आईक्यूएसी की सह-समन्वयक डॉ मोहना सुशांत पंडित ने किया।

महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्ट्मेंट की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ एम माधुरी, डॉ निधि मोनिका शर्मा तथा होम साइंस डिपार्टमेंट की डॉ सरिता जोशी ने कार्यक्रम के प्रबंधन में अपना योगदान दिया।

भिलाई महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी के तहत् प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेम्बर्स, स्टाफ तथा बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में भिलाई महिला महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.