Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

गेट 2022 : आज से शुरू हुए गेट के लिए रजिस्ट्रेशन

0 110

भिलाई डेस्क। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 परीक्षा के लिए आज 30 अगस्त 2021 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी खड़गुपर की ऑफिशियल वेबसाइट iitkgp.ac.in, gate.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 24 सितंबर तक ही आवेदन किए जा सकेंगे।  इस बार आईआईटी-खड़गपुर इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित होने जा रही है। फरवरी में  5, 6, 12 और 13, 2022 को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

गेट 2022 परीक्षा रेजिस्ट्रैशन हेतु इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत :

जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि

पिनकोड सहित कम्यूनिकेशन के लिए पता

योग्य डिग्री

कॉलेज का नाम और पता

गेट पेपर के विषय

गेट एग्जाम के लिए तीन शहरों का नाम च्वाइज के लिए

हाई क्वालिटी फोटोग्राफ

अच्छी क्वालिटी में उम्मीदवार के सिग्नेचर

सभी गेट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने की भी सलाह दी गई है। आईआईटी खड़गपुर के अनुसार उम्मीदवारों की हेल्थ और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। कोविड-19 महामारी के कारण इन परीक्षाओं की तारीख बदल भी सकती है। इसके अलावा ये परीक्षा स्थगित और रद्द भी की जा सकती है। 

गौरतलब है कि इस साल दो और पेपर ज्योमेट्रिक इंजीनियरिंग औक नवट आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग को भी शामिल किया गया है। गेट परीक्षा का आयोजन देशभर के 195 परीक्षा केंद्रों किया जाएगा। परीक्षा का समय 180 मिनट रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, गेट 2022 परीक्षा में आठ लाख से ज्यादा छात्र भाग ले सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.