Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड स्टूडेंट्स का दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने किया कैम्पस प्लेसमेन्ट

0 287

विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पदों के लिए बीएड कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुआ प्लेसमेन्ट ड्राइव

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल तथा महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज के बीएड कोर्स की छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव में भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएड की वर्तमान छात्राओं सहित पूर्व छात्राओं ने भी भारी उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित इंटरव्यू के आधार पर छात्राओं को शॉर्ट लिस्ट किया गया है जिसके आधार पर चयनित छात्राओं को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा उत्कृष्ट सालाना पैकेज पर जॉब प्रदान किया जायेगा।

कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन तथा कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर आर के शर्मा ने संयुक्त रूप से दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेन्द्रगढ़ की प्रिन्सिपल श्रीमती अर्चना मिश्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य स्टूडेंट्स को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करना है जिससे उन्हें अपने करिअर की शुरुआत करने का अवसर महाविद्यालय में ही उपलब्ध करा दिया जाये। महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर आर के शर्मा ने ऐसे आयोजन को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया तथा अपनी शुभकामनाएँ दीं। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेन्द्रगढ़ की प्रिन्सिपल श्रीमती अर्चना मिश्रा ने स्कूल के उद्देश्य और गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि विगत 13 वर्षों से भिलाई महिला महाविद्यालय में बीएड कोर्स का संचालन किया जा रहा है और यहाँ से उत्कृष्ट शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएँ राज्य ही नहीं अपितु देश के विभिन्न शासकीय व अशासकीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में अपनी सेवायें प्रदान कर रही हैं।

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन तथा बीएड विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित की पहल पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में महाविद्यालय की कॉलेज के प्लेसमेन्ट सेल की सदस्याओं डॉ मधुलिका श्रीवास्तव तथा श्रीमती प्रतिभा छाया क्लाडियस का विशेष योगदान रहा वहीं बीएड विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, प्रीति बिझेकर व काकोली सिंघा का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

गौरतलब है कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेन्द्रगढ़ बच्चों की बौद्धिक क्षमता के साथ मानसिक तथा शारीरिक विकास पर आधारित छात्र-केंद्रित शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया विद्यालय है। वृहद क्षेत्र में फैले इस कैम्पस में विद्यार्थी के समग्र व्यक्तित्व निर्माण संबंधी सभी अत्याधुनिक व्यवस्थाओं सहित सुविधाएँ मौजूद हैं। इस स्कूल के मेन्टर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद हैं तथा चेयरपर्सन श्रीमती लुइस खुर्शीद, चेयरमेन रमेश चंद्र सिंह तथा डायरेक्टर्स श्रीमती पूनम सिंह तथा व्यंकटेश सिंह हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.