Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

सफाई कर्मी व अन्य कोरोना वारियर का लीनेस क्लब भिलाई ने किया सम्मान

0 65

भिलाई। लीनेस क्लब भिलाई द्वारा समाज सेवा के कार्यों तथा सामाजिक सेवा की विविध गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है। कोरोना काल से उबरने और स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद क्लब ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जिसमें नेहरू नगर भिलाई वार्ड-2 में निवासरत सफाई कर्मियों (रिक्शा-ठेला चालकों) को राशन बांट कर समाज में उनके योगदान को सराहा गया।

अध्यक्ष सीमा यादव ने बताया कि क्लब की सदस्यों रश्मि लाखोटिया, नूतन गंधोक, शक्ति धरणी और नंदिनी हिवसे के सहयोग से वितरण का यह कार्यक्रम बखूबी किया गया। सीमा यादव ने बताया कि आगे भी सफाई कर्मियों के योगदान के लिए सम्मान की यह परंपरा जारी रखेंगे और इनकी जरूरतों का ख्याल रखने लीनेस क्लब ध्यान रखने की कोशिश करेगा। इसके अलावा क्लब द्वारा समीपस्थ ग्राम मेड़ेसरा में कोरोना वारियर का सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष लता मंत्री एवं रीता कुखरानिया ने बताया कि कोरोना काल में इनके योगदान को देखते हुए समाज की ओर से प्रशस्ति करना और उनका हौसला बढ़ाना जरूरी है। इस मौके पर गांव में ही लता गायकवाड़, सुषमा उपाध्याय, करूणा बंसल, सविता श्रीवास्तव, रश्मि गेडाम, नूतन गंधोक, रश्मि लाखोटिया के सहयोग एवं उपस्थिति में नेत्रदान पर कार्यशाला आयोजित की गई एवं ग्रामीणों के बीच चश्मा वितरण किया गया। इस अवसर पर मेड़ेसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर एवं क्लब की वरिष्ठ सदस्य तृप्ता कौर कैम्बो का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.