Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएड प्रशिक्षुओं ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया ‘प्रेरणा’ कार्यक्रम का आयोजन

0 473

महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में हुआ आयोजन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षार्थियों द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में “प्रेरणा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन तथा महाविद्यालय की शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा महर्षि वेद व्यास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

उपस्थित बीएड प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को मनाने के पीछे पौराणिक मान्यता है कि महर्षि वेदव्यास इस पृथ्वी में समस्त मानव जाति के गुरु हैं इसलिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोग महर्षि वेदव्यास के चित्र का पूजन कर उन्हें याद करते हैं। उन्होंने गुरु की महिमा के विषय में कहा कि हमारे सभ्य सामाजिक जीवन का आधार स्तंभ गुरु है। इतिहास में कई ऐसे गुरु हुए हैं जिन्होंने अपने शिष्य को इस तरह शिक्षित किया कि उनके शिष्यों ने राष्ट्र की धारा को ही बदल दिया। शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने अपने सम्बोधन में बीएड प्रशिक्षार्थियों को कहा की गुरु ही ऐसा होता है जो आपकी आत्मा से जुड़ा होता है। हमारी बाल्यवस्था से लेकर हमारी युवावस्था या फिर कहें तो हमारे पूरे जीवन में हमारे गुरु हमें सदैव कुछ ना कुछ सिखा कर हमारा मार्गदर्शन करते रहते हैं ताकि हम जिंदगी के सही पथ पर चल कर स्वयं का, परिवार का एवं पूरे राष्ट्र का नाम उज्जवल कर सके। अतः यदि कोई भी व्यक्ति यदि जीवन में सफल होता है तो उसमें उसके गुरु की अहम भूमिका होती है।

शिक्षा विभाग की अन्य सहा. प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, नाजनीन बेग, आशा आर्या एवं काकोली सिंघा ने भी उपस्थितजनों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएँ दीं।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसका संचालन कर रही बीएड छात्राओं वीणा और गरिमा चंद्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु सदैव अपने शिष्यों को जीवन के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं, इसलिए कार्यक्रम का नाम “प्रेरणा” रखा गया है। कार्यक्रम में बीएड छात्राओं द्वारा दी गयी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में तृष्णा नायर व तृप्ति नायर द्वारा “गुरु वंदना”, ज्योति शर्मा एवं आंशिता द्वारा “गुरु की महिमा” का बखान करती कविताएँ प्रस्तुत की गयीं वहीं मनीषा प्रजापति एवं हेमलता ने संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन छात्रा पूर्णिमा पैकरा ने किया।

इस अवसर पर शिक्षिकाओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही शिक्षा विभाग के सामने गार्डन में वृक्षारोपण भी किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं रानी जोशी, राजेश्वरी, धारिणी, किरण, भुवनेश्वरी, संगीता, नगीना तथा प्राची आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.