Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के होम साइंस डिपार्टमेंट द्वारा एनीमिया पर ज्ञानवर्धक गोष्ठी का आयोजन

0 364

“किशोर बालिकाओं में रक्ताल्पता – कारण एवं निवारण” विषय पर हुआ यह आयोजन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में पोषण माह के थीम “सही पोषण देश रोशन” के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम की इसी कड़ी में “किशोर बालिकाओं में रक्ताल्पता, कारण एवं निवारण” विषय पर ज्ञानवर्धक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने वैश्विक स्तर पर तथा भारत में एनीमिया की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला तथा रक्ताल्पता की गंभीर समस्या के विषय में बताते हुए कहा की इसके लिए पोषण से अधिक अपोषणीय कारण उत्तरदायी हैं क्योंकि वर्तमान समय में लोगों में अपने स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ी है और शासकीय योजनाएँ भी महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं परंतु सुधार की गति अपेक्षाकृत धीमी है इसलिए ऐसी स्थिति में अपोषणीय कारणों पर जागरूकता की अधिक आवश्यकता है। फूड हैबिट्स, फूड लाइकिंग एण्ड डिसलाइकिंग, लाइफ स्टाइल, डेली रूटीन-जिसके अंतर्गत नींद, योग, मेडिटेशन आदि पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। आनुवांशिक परामर्श, क्यों, कब ओर कैसे ? विषय पर जानकारी विभाग की व्याख्याता डा रुपम अजीत यादव द्वारा दी गई। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रिसर्च स्कॉलर श्रीमती सीमा करा द्वारा विषय “रक्ताल्पता-कारण व निवारण ” पर विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रेषित किये।

कार्यक्रम के अंत में इसी अभियान को गरीब बस्तियों एवं आगँनबाड़ी केन्द्रों में जागरुकता अभियान के अन्तर्गत चलाने का समन्वित निर्णय लिया गया ताकि देश में बालिकाओं को स्वस्थ बनाने में भिलाई महिला महाविद्यालय का भी योगदान रहे। कार्यक्रम का आयोजन डा सुनीता जी राव द्वारा किया गया तथा संचालन डा स्वर्ण लता वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में ज्योति चौबे, डॉ सरिता जोशी, निधि तिवारी एवं तोशिना का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.