Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में एलुमनी मीट का आयोजन

0 293

महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की ऑनलाइन एलुमनी मीट में भूतपूर्व छात्राओं ने देश-विदेश के विभिन्न भागों से जुड़कर उत्साहपूर्वक भाग लेकर विद्यार्थी जीवन के शेयर किए खट्टे-मीठे अनुभव

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा ऑनलाइन एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि कोविड 19 से उपजी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन एलुमनी मीट का आयोजन सेन्ट्रलाइज़ रूप से न करके इस वर्ष अभिनव प्रयोग के तहत् डीसेन्ट्रलाइज़ प्रकार से वर्चुअल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्चुअल रूप में आयोजित इस मीट का एक लाभ यह हुआ है कि महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं ने अति-उत्साह के साथ राज्य, देश तथा विदेश से इस एलुमनी मीट में शिरकत कर अपने अनुभव और सुझाव प्रस्तुत किए जो की महाविद्यालय की वर्तमान छात्राओं के समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।

आयोजन के विगत एक पखवाड़े में भिलाई महिला महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एलुमनी मीट में महाविद्यालय की वर्ष 1990 से 2020 तक की छात्राओं ने शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने पूर्व छात्राओं का एलुमनी मीट में स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें महाविद्यालय के विकास के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने कहा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्राओं ने भी अपने शिक्षकों से लंबे अंतराल के बाद मिलकर अपनी खुशी जतायी, विद्यार्थी जीवन की यादों को शेयर किया तथा महाविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के विकास हेतु सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में केमिस्ट्री विभाग की हेड डॉ मधुलिका श्रीवास्तव व सहायक प्राध्यापिकाएँ डॉ अमनप्रीत कौर, डॉ सीपी देवांगन, कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रतीक्षा पांडे तथा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के हेड उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन, विभागीय स्तर पर संयोजन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ बर्ना मजूमदार ने किया।

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन एलुमनी मीट में वर्ष 2008 से 2020 तक की बीएड कोर्स की भूतपूर्व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने पूर्व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी एलुमनी हमारे महाविद्यालय की धरोहर हैं। पूर्व छात्राओं को महाविद्यालय के साथ संवाद के माध्यम से सदैव जुड़े रहने तथा इसके विकास हेतु सदैव रचनात्मक सुझाव देने कहा। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे जहां भी जाएँ महाविद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त शिक्षकीय संस्कारों और ज्ञान के प्रकाश से सारे वातावरण को आलोकित करें। महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने इस बात पर हर्ष जताया कि महाविद्यालय के बीएड कोर्स की एलुमनी छात्राएँ यहाँ के सघन शिक्षण-प्रशिक्षण की बदौलत राज्य तथा देश के विभिन्न शासकीय तथा अशासकीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं को एक आदर्श शिक्षक बनकर आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की सलाह दी। इस अवसर पर उपस्थित एलुमनी छात्राओं रसना मुखर्जी, आफ़रीन, कीर्ति तिवारी, मोहिनी साहू, सुरेखा, दिव्या, प्राची पाटनकर, नीलाक्षी मुखर्जी, सत्यम भारद्वाज, ममता, आरती, खोमेश्वरी, रंजना, निशि तिवारी, निधि श्रीवास्तव, देवी वर्मा, पायल मस्के, महिमा ने महाविद्यालय में अपने बीएड कोर्स प्रशिक्षण के दौरान के अनुभव और यादें शेयर कीं और कहा की महाविद्यालय में आने पर हमारे अंदर की क्रीऐटिवटी को उभारकर तराशा गया। सभी एलुमनी छात्राओं ने बीएड कोर्स के दौरान मिले सघन शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय और विभाग के अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। एलुमनी मीट संयोजक डॉ प्रतीक्षा पांडे ने छात्राओं को फीडबैक फॉर्म भरने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार तथा आशा आर्या ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, प्रीति बिझेकर तथा काकोली सिंघा का सहयोग रहा।

भिलाई महिला महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग द्वारा आयोजित एलुमनी मीट में प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने पूर्व छात्राओं का स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए उनके सुझाव सदैव आमंत्रित रहेंगे जो कि महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग को नयी उचाइयों पर ले जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्राओं ने भी अपने शिक्षकों से संवाद कर अपने खुशी व्यक्त की और कॉलेज जीवन की यादों को ताज़ा किया। कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग की हेड डॉ भारती वर्मा व एलुमनी मीट की संयोजक डॉ प्रतीक्षा पांडे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापिकाएँ डॉ राजश्री शर्मा, डॉ माधुरी देवी, डॉ निधि मोनिका शर्मा व डॉ अल्पना शर्मा उपस्थित थे।

भिलाई महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयजित ऑनलाइन एलुमनाई मीट में महाविद्यालय के प्रथम सत्र 1982 से लेकर विभिन्न सत्रों की छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी। आयोजन को लेकर पूर्व छात्राएं काफी उत्साहित थीं ।महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ संध्या मदन मोहन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब से ही हमारे महाविद्यालय की पहचान है। विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता जी राव ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी आप सब समूह से जुड़े रहे और भविष्य में होने वाली ऑफलाइन इस प्रकार की मीट में भी जुड़ें। एलुमनी मीट संयोजक प्रतीक्षा पांडे ने छात्राओं को प्रतिपृष्ष्टि फॉर्म भरने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित भूतपूर्व छात्राओं अनंत कौर ,अनीता गुप्ता, वी रजनी, वंदना शर्मा,मिनी थॉमस, स्मृति कुलकर्णी, वंदना गांधी, शबनम, सुषमा टावरी, सुनीता टावरी आदि ने अपने अनुभव साझा किए तथा सभी ने महाविद्यालय आकर अपनी प्राध्यापिकाओं से मिलने एवं महाविद्यालय दर्शन की इच्छा प्रकट की। कार्यक्रम में विभाग की सभी प्राध्यापिकाओं श्रीमती ज्योति बाला चौबे, डॉ स्वर्ण लता वर्मा, डॉ रूपम अजीत यादव, डॉ राजश्री चंद्राकर और डॉक्टर सरिता जोशी का सहयोग रहा।

भिलाई महिला महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एलुमनी मीट में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन एवं कार्यक्रम की समन्वयक डॉ प्रतीक्षा पांडे ने कार्यक्रम से संबंधित बातें छात्राओं को बताई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा विभाग के शिक्षकों का परिचय तथा पूर्व छात्राओं से उनका परिचय व उनकी पदस्थापना कहां-कहां हुई इस संबंध में जानकारी ली गई। विभाग की एलुमनी डॉ निसरीन हुसैन असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज दुर्ग ने सभी एलुमनी स्टूडेंट्स को स्टार्टअप प्रोजेक्ट तथाअपने टीचिंग एक्सपीरियंस के बारे में बताया और उनको कैरियर गाइडेंस भी दिया। एलुमनाई देवश्री ने नेट की जानकारी मांगी जिसके बारे में डॉ निष्ठा वैद्य ने बताया तथा प्रोजेक्ट की जानकारी डॉ अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा दी गयी। रिसर्च तथा रिसर्च सेंटर से संबंधित बातें पूर्व छात्र रश्मि द्वारा पूछी गयी। महाविद्यालय के इसी विभाग की प्रिया कुशवाहा वर्तमान में प्रिंसिपल की पोस्ट पर सेवारत हैं और अंजली गवर्नमेंट स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही हैं। एलुमनी मीट से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग की ज्यादातर एलुमनाई टीचिंग क्षेत्र से ही जुड़े हुए हैं कार्यक्रम का संचालन विभाग की सहायक प्राध्यापिका रेणुका यादव द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ निष्ठा वैद्य द्वारा किया गया।

महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग की सम्पन्न हुई एलुमनी मीट में विभाग की भूतपूर्व छात्राओं ने अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने पूर्व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में एल्यूमनाई इंचार्ज डॉ प्रतीक्षा पांडे ने छात्राओं को फीडबैक भरने का लिंक प्रदान किया। फिज़िक्स विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस ने छात्राओं से विभाग के विकास के लिए सुझाव मांगे जिस पर छात्राओं ने उचित सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्राध्यापिका सुश्री नंदिता खानरा ने किया। विभाग द्वारा आयोजित इस एलुमनी मीट में 1993 से लेकर के 2019 तक की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.