Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश जारी

0 112

हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा प्रवेश तिथि में पुनः की गयी वृद्धि से भिलाई महिला महाविद्यालय में स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा-प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में किन्ही कारणों से नियमित प्रवेश से वंचित रह गयी छात्राएँ होंगी लाभान्वित

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-24-at-3.21.01-PM-1024x576.jpeg

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में विभिन्न स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा-प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में नियमित छात्राओं हेतु रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश जारी है। इस आशय की जानकारी देते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने इससे सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों की विभिन्न कोर्सेस की रिक्त पड़ी सीटों पर ऑनलाइन प्रवेश की तिथि फिर एक बार बढ़ा दी है तद्नुसार, भिलाई महिला महाविद्यालय में भी संचालित विभिन्न कोर्सेस में रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की भिलाई महिला महाविद्यालय में रेगुलर एडमिशन की इच्छुक छात्राएँ यूनिवर्सिटी के वेब-पोर्टल पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर कॉलेज ऑप्शन लिस्ट में भिलाई महिला महाविद्यालय का चयन कर शीघ्रता-शीघ्र रजिस्ट्रेशन कर लें तथा इसके उपरांत प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी हेतु महाविद्यालय से तुरन्त संपर्क करें।

प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने स्पष्ट किया की हालांकि नए एडमिशन्स हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल के खुलते ही 1 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है जो की अब 22 सितंबर तक जारी रहेगी परंतु भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा पूर्व में प्रवेश हेतु जारी की गयी सूचियों में स्थान प्राप्त छात्राएँ अभी भी संबंधित कोर्स में महाविद्यालय में सीट की उपलब्धता की स्थिति में प्रवेश प्राप्त कर सकती हैं। पूर्व में घोषित प्रवेश सूचियों में स्थान प्राप्त ऐसी सभी छात्राओं के लिए कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है जिसके अंतर्गत छात्राएँ प्रवेश ले रही हैं। ऐसी सभी छात्राएँ जिनके नाम प्रवेश हेतु जारी पूर्व सूचियों में हैं वे महाविद्यालय में शीघ्र संपर्क कर अविलंब अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9425234503, 9977320250, 7828687394 तथा 9425244897 पर संपर्क किया जा सकता है जिस पर प्राचार्य तथा प्राध्यापकगण छात्राओं को प्रवेश संबंधी मार्गदर्शन प्रदान कर समस्त जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

गौरतलब है की कल ही हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने एक अधिसूचना जारी कर महाविद्यालयों में सीटें रिक्त होने की स्थिति में विभिन्न स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा-प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में सत्र 2021-22 हेतु नियमित प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिये ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि फिर एक बार बढ़ा दी है। जिसके अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर तक किए जा सकेंगे अर्थात एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन हेतु विश्वविद्यालय का वेब पोर्टल 22 सितंबर तक खुला रहेगा। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2021 थी।

देखें विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना :

Leave A Reply

Your email address will not be published.